UP के इस शहर से कोने-कोने के लिए मिलेगी ट्रेन..ये है डिटेल

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश बिजनेस

Indian Railways: जब भी किसी को लंबा सफर तय करना होता है तो अधिकतर लोग ट्रेन का ही सहारा लेते हैं। Rail अधिक लंबी दूरी तय करने के लिए सस्ता और अच्छा यातायात का साधन है। भारत में रेल कश्मीर से लेकर कान्यकुमार तक चलती है।

ऐसे में क्या आपको किसी एक ऐसे Railway Station के बारे में जानकारी है, जहां देश भर में जाने वाली ट्रेनें निकलती हैं। तो बताते चलें कि Matura Junction से आसानी से देश के किसी भी कोने में जाना हो तो यहां आपको 24 घंटे ट्रेनें आसानी से मिल जाएंगी। इस स्टेशन से उत्तर भारत के लिए तो दर्जनों ट्रेनें हैं ही, दक्षिण में जाने वाली भी लगभग हर ट्रेन दिल्ली ( Delhi) के बाद यहीं से ही निकलती है।

Pic: social media

Mathura Junction पर चारों दिशाओं के लिए मिलेंगी ट्रेनें

वर्ष 1875 में Mathura Junction में पहली बार ट्रेनों को चलाया गया। Mathura Railway Junction उत्तर मध्य रेलवे का ही हिस्सा है। वहीं, इस Railway Station से अकेले 7 रूटों की ट्रेनें चलती हैं। जिसमें समझिए कि नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट लगभग हर दिशाओं की ट्रेनें शामिल हैं। ये Railway Station बहुत ही ज्यादा व्यस्त है। Mathura Junction में कुल 10 से अधिक प्लेटफार्म हैं। यहां पर दिन रात ट्रेनों की आवा जाही लगी ही रहती है।

यह भी पढ़ें: नए साल पर फैमिली को फ्री में घुमाएं भूटान..पढ़िए पूरी ख़बर

Mathura Junction पर रोजाना रुकती हैं 190 से भी ज्यादा ट्रेनें

इण्डिया रेल इंफो के मुताबिक,Mathura Junction पर 190 से अधिक ट्रेनों के पड़ाव हैं। इनमें राजधानी, शताब्दी, जन शताब्दी, गरीब रथ, 114 सुपर फास्ट ट्रेन रोज गुजरती हैं। ऐसे में आप मथुरा जंक्शन से कहीं से भी जाने के लिए ट्रेनें पकड़ सकते हैं।