Traffic Update: NCR का ये रोड पर 2 महीने बंद रहेगा आवागमन, जानिए क्या है कारण
Traffic Update: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एनसीआर का एक रोड अगले 2 महीनों तक के लिए बंद कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने फरीदाबाद (Faridabad) के मोहना-बल्लभगढ़ मार्ग को अगले 2 महीने के लिए बंद कर दिया है। यह मार्ग गुप्ता होटल चौक के पास से आदर्श नगर थाना तक 2 महीनों के लिए बंद रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर (Flyover) निर्माण कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। इस बाबत आमजनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। लेकिन डीएनडी एक्सप्रेसवे (DND Expressway) के कारण दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दोनों एयरपोर्ट को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन की डिटेल पढ़िए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ़-मोहना फ्लाईओवर (Ballabhgarh-Mohna Flyover) निर्माण के लिए गुप्ता होटल से थाना आदर्शनगर तक के मार्ग को अगेल 60 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस सड़क पर आने जाने वाहन चालक गुप्ता होटल से दाएं मुड़कर मलेरना रोड से होते हुए सेक्टर-64-65 डिवाडिंग रोड से होकर सेक्टर-64 महिला थाना बल्लभगढ़ के सामने से गुजरकर पुलिस थाना आदर्श नगर के पास से मोहना रोड की ओर से आवागमन कर सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा अगले आदेश तक इन मार्गों का रूट परिवर्तन कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस रोड से आने जाने वाले लोगों से अपील की है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान अपनी यातायात को सुगम बनाने के लिए एडवाइजरी का पालन करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0129-2225999 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-3 से हैरान करने वाली खबर
एक साल पहले बनी सड़क हो रही है खराब
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में करोड़ों रुपये की लागत से लगभग 1 साल पहले बनाई सड़क पिछले कुछ दिनों से खराब होने लगी हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं और काफी जगह से सड़क से रोड़ी तक निकलने लगी है। लोग परेशान हैं कि अभी से सड़कें टूट गई हैं तो बारिश के दिनों में सड़कें और ज्यादा बदहाल हो जाएंगी। एचएसवीपी ने साल-2023 में सेक्टर की प्रमुख सड़कों को करोड़ों रुपये की लागत से तारकोल का बनाया था। लेकिन कुछ सड़कों को कंक्रीट का भी बनाया था। वर्तमान समय में स्थिति यह है कि तारकोल की सड़क जगह-जगह से टूटने लगी हैं। सेक्टर-2 में सोसाइटियों के सामने वाली रोड जगह-जगह से टूट चुकी है। कई जगह तो गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। इसी प्रकार सोसाइटियों के सामने बल्लभगढ़ की ओर निकलने वाली रोड पर भी गहरे-गहरे गड्ढे हो रहे हैं।