Greater नोएडा में दबंगई..टोल मांगने पर मारपीट और गाड़ी से कुचलने की कोशिश

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अक्सर ही टोल देने को लेकर राहगीरों और टोलकर्मियों (Toll Workers) के बीच विवाद होता रहता है। कभी कभी विवाद इतना बढ़ जाता है कि मामला मारपीट पर आ जाता है। अब यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के जेवर टोल प्लाजा (Jewar Toll Plaza) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें गाड़ी में सवार चार युवक टोल न देने की जिद पर टोलकर्मी से विवाद करने लगा। पहले उनसे जमकर मारपीट की, फिर कार से कुचलने की भी कोशिश की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो..जानिए कब मिलने वाली है ख़ुशख़बरी

Pic Social media

इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस जांच करने में लगी हुई है। आपको बता दें कि आगरा से नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की तरफ बढ़ते हुए जेवर टोल प्लाजा क्रॉस करते ही 2 किलोमीटर की दूरी पर रैंप टोल प्लाजा है।

टोल न देने को लेकर हुआ विवाद

यह जेवर कस्बे और साथ ही दूसरे गांव को जोड़ता है। 12 तारीख की शाम को लगभग 4:30 वहां पर एक सफेद ब्रेजा कार पहुंची। गाड़ी के शीशे के आगे लगे फास्ट टैग में पैसे न होने के कारण बैरियर खुला नहीं। इसी कारण वहां पर खड़े टोल कर्मी ने कैश में पैसे देने को कहा।

लेकिन, गाड़ी सवार चारों युवको ने पैसे देने से इंकार कर दिया। गाड़ी सवार चारों युवक सुरक्षाकर्मियों से गाली गलौज और विवाद करने लगे। देखते ही देखते एक युवक आया और सुरक्षाकर्मी से भिड़ गया और फिर आपस में खूब मारपीट होने लगी। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कार से टोल कर्मियों को कुचलने का प्रयास

सिर्फ यहीं नहीं ब्रेजा गाड़ी चालक ने वहां पर खड़े सुरक्षाकर्मियों को गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया। यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जेवर टोल प्लाजा के मैनेजर जेके शर्मा ने कहा कि टोल प्लाजा कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चारों युवकों की पहचान कर गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में जेवर थाना प्रभारी ने कहा कि 12 फरवरी की शाम को टोल प्लाजा 36 पर मारपीट की खबर मिली। इसके आधार पर तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की। जिनमें से कार में सवार तीन युवक दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे, तो वहीं एक युवक ग्रेटर नोएडा के रहने वाला है। चारों के खिलाफ मारपीट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।