Greater Noida West

Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-3 से हैरान करने वाली खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-3 से हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

Greater Noida West: लिफ्ट किसी भी रेजिडेंशियल-कमर्शियल (Residential-Commercial) की जान मानी जाती है। बिना लिफ्ट ज़िंदगी अधूरी है। जरा सोचिए जिस सोसाइटी (Society) में हज़ारों लोग सालों से रह रहे हों और वहां कई टावरों में लिफ्ट ना हो तो वहां का क्या हाल होगा समझा जा सकता है। खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-3 (Supertech Ecovillage3) से आ रही है।
ये भी पढ़ेः Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदना हो तो जल्दी करें

बता दें कि सुपरटेक इकोविलेज-3 (Supertech Ecovillage-3) सोसाइटी में रविवार को एक संवाद आयोजित किया गया, जिसमें सोसायटी के निवासियों ने रजिस्ट्री, लिफ्ट, पार्किंग, क्लब हाउस और अन्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं उठाईं। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस शुल्क देने के बावजूद उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

निवासियों ने बताया कि वे कई बार मेंटेनेंस एजेंसी (Maintenance Agency) से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोसाइटी में 1200 से अधिक परिवार निवास करते हैं, और उन्हें प्रतिदिन विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ेः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम

निवासियों ने यह भी कहा कि सोसाइटी (Society) में स्थित 18 टावरों में से 16 टावरों के निवासियों को कई सालों से रजिस्ट्री का इंतजार है, जबकि उन्होंने पूरा भुगतान पहले ही कर दिया है। इसके अलावा, क्लब हाउस की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। सोसाइटी के कई टॉवरों में केवल एक ही लिफ्ट (Lift) काम कर रही है, और उसका रखरखाव ठीक से नहीं होने के कारण लिफ्ट अक्सर खराब रहती है। इस स्थिति के कारण निवासियों को 20वीं मंजिल तक सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है।