Delhi Metro

Delhi Metro: दोनों एयरपोर्ट को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन की डिटेल पढ़िए

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi Metro: नोएडा एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच बेहतर होगी कनेक्टविटी, होने जा रहा है यह काम

Delhi Metro: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूसरे शहरों और स्थानों तक बेहतर कनेक्टविटी देने के लिए खूब काम हो रहे हैं। इसी क्रम में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) भी एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहा है, नोएडा मेट्रो के इस प्रोजेक्ट से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। यात्रियों के लिए गोल्डन लाइन मेट्रो (Golden Line Metro) का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। इस योजना के तहत एरोसिटी से कालिंदी कुंज तक 5 किलोमीटर की गोल्डन लाइन मेट्रो विस्तार (Golden Line Metro Extension) की योजना है, जिसमें 2 स्टेशन और जोड़े जाएंगे। इस विस्तार से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।
ये भी पढे़ंः Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज

Pic Social Media

नोएडा से दिल्ली जाना होगा आसान

मेट्रो के इस विकास से नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके लिए मेट्रो के गोल्डन रूट को विस्तारित करने की तैयारी है। इससे आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वर्तमान समय में गोल्डन लाइन मेट्रो एरोसिटी को तुगलकाबाद से कनेक्ट करती है। इसके बाद तुगलकाबाद को कालिंदी कुंज से कनेक्ट करते हुए 5 किलोमीटर का अहम हिस्सा इसमें जुड़ेगा, जहां यह बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मैजेंटा लाइन से कनेक्ट होगा। यह नया कनेक्शन किसी भी एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सरल बनाएगा और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों के रहने वालों को बेहतर सुविधा देगा।

ये भी पढे़ंः Traffic Update: आज से 5 फरवरी तक नोएडा के इस रूट पर सफर से बचें

नोएडा एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान

आपको बता दें कि इस एलिवेटेड रूट (Elevated Route) पर सरिता विहार और मदनपुर खादर समेत 2 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो ने इस परियोजना के लिए यमुना विकास प्राधिकरण से 950 करोड़ रुपये की धनराशि की मांग की है। इस परियोजना को 3 साल के भीतर पूरा करने की योजना है। गोल्डन रूट से कालिंदी कुंज तक के इस कनेक्शन को मैजेंटा लाइन से जोड़े जाने की संभावना है। इस रूट के बन जाने के बाद, यह कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।
बॉटनिकल गार्डन स्टेशन इस विस्तार में प्रमुख बिंदु बन जाएगा। इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों के निवासियों को खूब लाभ होगा। लोग मेट्रो की सहायता से नोएडा एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट तक बहुत आसानी से और वो भी कुछ ही मिनट में पहुंच सकेंगे।

यात्रियों के लिए एक गेम-चेंजर होगी साबित होगी परियोजना

लेकिन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) में अभी ज्यादा समय लग सकता है। डीएमआरसी यात्रियों को तेजी से राहत पहुंचाने के लिए कालिंदी कुंज विस्तार को ज्यादा अहमियत दे रहा है। एक बार मंजूरी मिल जाने के बाद यह पहल यात्रियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी। मैजेंटा लाइन पहले से ही जनकपुरी पश्चिम से कालिंदी कुंज होते हुए बॉटनिकल गार्डन तक सफर करती है। इस लाइन में 15 अंडरग्राउंड और 10 एलिवेटेड स्टेशन समेत 25 स्टेशन हैं, जो इस क्षेत्र के लिए एक अहम ट्रांसपोर्टेशन कॉरिडोर के रूप में काम करते हैं।