UP के इन 5 एक्सप्रेसवे किनारे ज़मीन रखने वालों की होगी चाँदी

Trending उत्तरप्रदेश

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Up News: यूपी के इन 5 एक्सप्रेसवे किनारे जमीन रखने वालों की चाँदी होगी। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे (UP Expressway) अब औद्योगिक विकास के नए केंद्र होंगे। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) ने प्रदेश में 5 एक्सप्रेसवे के किनारे 30 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जगह की पहचान कर ली है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM योगी का बड़ा तोहफ़ा..राज्य के 80 लाख बच्चों को होगा फ़ायदा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः यूपी में 5 एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा इंडस्ट्रियल हब..नौकरी के साथ निवेश का मौका
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPDA) ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जगह की पहचान कर ली गई। और इन्हें चिन्हित कर लिया गया है। प्लान के मुताबिक यूपीडा प्रदेश में पांच एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल सेंटर्स की स्थापना करेगा। इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे शामिल हैं।

30 औद्योगिक गलियारे बनाएं जाएंगे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) और गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे ये 30 औद्योगिक गलियारे बनाएं जाएंगे। एक्‍सप्रेस के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने के कई फायदे होंगे। यहां स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) को एक्सप्रेस के जरिए अपना माल लाना पहुंचाना काफी आसान होगा। जिन जगहों पर ये कॉरिडोर बनेंगे वहां प्रॉपर्टी मार्केट में भी जबरदस्‍त बूम आने का अनुमान है। वहीं योगी सरकार का अनुमान 7 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम इन पर खर्च करेगी।

11 जगह होंगे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

प्रदेश के कुल 12 जिलों को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर 11 जगहों को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए चुना गया है। इसका कुल क्षेत्रफल 1522 हेक्टेयर है। इस पर करीब 2300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Pic Social Media

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चुनी गई 6 जगहें

यूपी के 7 जिलों को जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे 6 जगहों की पहचान औद्योगिक गलियारों (Industrial Corridors) के लिए चिन्हित की गई हैं। 1884 हेक्टेयर पर बनने वाले इन गलियारों पर करीब 1500 करोड़ खर्च होंगे।

ये एक्सप्रेस 10 जिलों से गुजरता है

प्रदेश का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 10 जिलों से गुजरता है। इस एक्‍सप्रेसवे पर 5 स्थानों का चयन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के लिए किया गया है। इनका कुल एरिया 532 हेक्टेयर है। इनके विकास पर करीब 650 करोड़ राज्‍य सरकार खर्च करेगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी बनेंगे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

9 जिलों को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 5 स्थानों को चिन्हित किया गया है। ये कॉरिडोर 1,586 हेक्टेयर पर बनेंगे और इन पर 2300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे 2 स्थानों को औद्योगिक केंद्रों की स्थापना के लिए चुना गया है। कुल 345 हेक्टेयर में फैले इन दो कॉरिडोर के विकास पर 320 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi