20 लाख़ में दिल्ली में DDA फ़्लैट..लेना है तो ज़ल्दी कीजिए

Trending दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
DDA Housing Scheme 2023
: 20 लाख में दिल्ली में डीडीए फ्लैट्स (Flats) लेना है तो इस बार दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाउसिंग स्कीम में कम आय वालों और मिडिल क्लास (Middle Class) का पूरा ध्यान रखा गया है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः केजरीवाल का बड़ा ऐलान..जहां बनेगी सरकार..शुरू होगा ये काम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः DDA 32 हजार फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन..लेकिन इस वजह से लोग परेशान
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की फेस्टिव स्पेशल हाउसिंग स्कीम (Festive Special Housing Scheme) 2023 मिडिल क्लास के लिए वरदान बनकर आई है। अगर आप दिल्ली (Delhi) की सीमा के अंदर अपने खुद के घर का सपना साकार करना चाहते हैं। तब डीडीए की ये स्कीम आपके काम आ सकती है। इस बार स्कीम में 19 हजार से ज्यादा फ्लैट्स मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर ऑफर किए गए हैं।

लगभग 30 से 32 हजार फ्लैट्स ऑफर

दिल्ली विकास प्राधिकरण की इस स्कीम में लगभग 30 से 32 हजार फ्लैट्स ऑफर किए गए हैं। इसमें इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) कैटेगरी से लेकर लोअर इनकम ग्रुप (LIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG), हाई इनकम ग्रुप (HIG), सुपर हाई इनकम ग्रुप (SHIG) और पेंट हाउस भी शामिल हैं। इस स्कीम में ऊंची कीमत वाले फ्लैट्स को छोड़कर बाकी फ्लैट्स की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर हो रही है।

Pic Social Media

मिडिल क्लास के लिए कितने घर?

डीडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम में मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए कुल 19,996 एलआईजी फ्लैट्स (LIG Flats) की पेशकश की है। इसमें द्वारका सेक्टर14 में बने 316 घरों की कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा है। लेकिन करीब 19680 घरों की कीमत बहुत उचित है। यानी सस्ते में इन घरों को खरीदा जा सकता है।

डीडीए ने द्वारका के अलावा अधिकतर एलआईजी घर नरेला वाले इलाके में डेवलप (Develop) किए हैं। एलआईजी फ्लैट्स 1 बीएचके के बराबर होते हैं। इन्हें जनता फ्लैट भी कहा जाता है। इन सभी फ्लैट का एरिया करीब 49.9 वर्ग मीटर है। डीडीए ने नरेला सेक्टर जी 2 के पॉकेट 1,3,4,5,6 में कुल 7,913 एलआईजी फ्लैट तैयार किए हैं। वहीं सेक्टर जी 7 के पॉकेट 6,7,11 में 11,767 फ्लैट्स तैयार किए हैं।

जानिए एलआईजी फ्लैट्स की कीमत

डीडीए के एलआईजी फ्लैट्स काफी सस्ते हैं। नरेला के सेक्टर (Narela Sector) जी 2 में बने एलआईजी फ्लैट्स का रेट 20.90 लाख रुपए से 21 लाख रुपए के बीच है। वहीं सेक्टर जी 7 में बने फ्लैट्स का अनुमानित डिस्पोजल प्राइस 25.2 लाख रुपए रखा गया है। एलआईजी फ्लैट्स की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपए देने होंगे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi