दिल्ली जाने वाले अगले 3 दिन सावधान! मास्क साथ रख लें

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi AQI:
दिवाली के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) खराब हो गई है। हालांकि बारिश की वजह से थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन दिल्ली के लोग फिर से पॉल्यूशन के जाल में फंसते दिख रहे हैं। दिल्ली में स्मॉग की चादर अगले 3 दिनों तक छाई रहने की सम्भावना है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) द्वारा तैयार किए गए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने के आसार हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Delhi मेट्रो की हैरान करने वाली तस्वीर..मेट्रो के अंदर लात-घूसे

Pic Scoial Media

ये भी पढ़ेः Delhi में दोगुनी हुई पार्किंग..जानिए नया नियम कब तक लागू?
पॉल्यूशन पर लगाम के लिए आतिशबाजी पर रोक लगाई थी। लेकिन राजधानी में लोगों ने उच्चतम अदालत के आदेश की धज्जियां उड़ाई है। सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में धुंध की एक चादर वातावरण में छायी हुई है। बता दें कि दिल्ली में इस बार 2 नवंबर के बाद से ही लोगों को भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा था। स्मॉग की मोटी चादर के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक दो बार 450 से ऊपर यानी अत्यंत गंभीर श्रेणी में भी रहा है। लेकिन 10 नवंबर को मौसम की मेहरबानी से स्मॉग की चादर साफ हो गई।
अब दिवाली के बाद स्मॉग की चादर फिर से दिल्ली के वायुमंडल (Atmosphere Of Delhi) में बन गई है। सुबह से ही आसमान में धुंध और धुएं की चादर दिखने लगी थी। दस बजे के बाद दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में धूप निकल आई। इससे दिन में प्रदूषक (Pollutants) कणों का बिखराव थोड़ा तेज हुआ और यह चादर पतली नजर आई। वहीं दोपहर 3 बजे के बाद से फिर प्रदूषण स्तर में इजाफा होने लगा।
हवा की गति और दिशा बदल जाएगी

आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले तीन दिन हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी पूर्वी रहेगी। इसकी रफ्तार छह किलोमीटर प्रतिघंटे से कम रहेगी। खासतौर पर सुबह के समय हवा बिल्कुल शांत रहने के आसार हैं। इस दौरान तापमान में भी गिरावट होगी। इससे प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमा होगा और लोगों को 16 तारीख तक गंभीर श्रेणी की हवा में सांस लेनी पड़ेगी।

करीब तीन गुना ज्यादा प्रदूषक कण

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सामान्य से साढ़े तीन गुना ज्यादा प्रदूषक कण (Pollutant Particles) मौजूद हैं। सीपीसीबी के मुताबिक सोमवार शाम 5 बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 354 और पीएम 2.5 का स्तर 261 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पर रहा। हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है।
क्या कोहरा छाने के है आसार

राजधानी दिल्ली में पारा गिरने के साथ ही सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। बीते सोमवार को भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में सोमवार दिन का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 100 से 45 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi