अमृतसर में प्रवासी समुदाय ने मनाई विश्वकर्मा पूजा..कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बने ख़ास मेहमान

TOP स्टोरी पंजाब

Jyoti Shinde,Editor
Punjab News :
देशभर में विश्कर्मा पूजा (गोवर्धन पूजा) की पर्व आज मनाया जा रहा है। आज सभी उद्योगपति या लोहे का काम करने वाले लोग विश्कर्मा दिवस को बड़ी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। अमृतसर (Amritsar) के केंद्र बिंदु में भी प्रवासी आज विश्कर्मा दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर गावर्धन पूजा की पर पंजाब सरकार (Punjab Government) के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) विशेष रूप से शामिल हुए और प्रवासी समुदाय द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Punjab News: गुड न्यूज़.. दिवाली की रात एयर क्वालिटी में सुधार

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरे देश में विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है, आज इन भाइयों के निमंत्रण पर मैं अमृतसर पहुंचा हूं, कहा जा सकता है कि प्रदेश के विकास में औद्योगिक का बहुत बड़ा योगदान है।

मंत्री ने कहा कि इन भाइयों ने जो भी कठिनाइयां मेरे ध्यान में लाई हैं, मैं उन्हें अपने स्तर पर अवश्य पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई हो और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मंत्री ने आगे कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है।

Pic Social media

वहीं, प्रवासी समुदाय के नेता डॉक्टर महिपाल सिंह ने कहा कि आज फोकल प्वाइंट में विश्कर्मा पूजा मनाई जा रही है। इस मौके पर मंत्री हरभजन सिंह पहुंचे हैं। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

Pic Social media

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Harbhajan Singh singh,Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr