Delhi में पार्किंग चार्ज महंगा..जानिए कितने भरने पड़ेंगे पैसे?

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया

Delhi Parking Fees Hike News: राजधानी नई दिल्ली में पॉल्यूशन (Pollution) के बढ़ते स्तर का असर अब आपकी जेब पर होने वाला है। जहां नई दिल्ली नगर परिषद (Delhi Municipal Council) ने पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब लोगों को पार्किंग के लिए दुगना चार्ज (Double Charge) देना पड़ेगा। यह बढ़ोतरी 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी। वहीं दिवाली की रातों में पटाखों की आतिशबाजी ने एक्यूआई (AIQ) को फिर गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Ayodhya में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड..जानिए और क्या है ख़ास?
एनडीएमसी ने दिए आदेश
आपको बता दें कि एनडीएमसी (NDMC) ने मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आदेश दिया है। जहां पार्किंग के लिए 31 जनवरी 2024 तक पार्किंग शुल्क (Parking Fee) ऑफ रोड व ऑन रोड के लिए दो गुना तक बढ़ा दिया है। एनडीएमसी ने कहा कि उप समिति ने यह निर्णय लिया कि जीआरएपी के चरण 4 के तहत सभी एजेंसियों की ओर से तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। जो पहले से ही लागू चरण I, II और III कार्यों के अलावा है।

किन जगहों पर बढ़ा पार्किंग चार्ज?

-सरोजिनी नगर बाजार 
-खान मार्केट 
-लोधी कॉलोनी
-आईएनए 
-एम्स 
-सफदरजंग 
-कर्तव्य पथ 
-लक्ष्मीबाई नगर 
-यशवंत पैलेस
-चाणक्यपुरी 
-बाराखंभा रोड
-कनॉट प्लेस
-फिरोज शाह रोड
-शेरशाह रोड
-पंचकुइयां रोड, मिंटो रोड
-केंद्रीय सचिवालय
-अशोक रोड
-पार्लियामेंट स्ट्रीट
-जनपथ
-जंतर मंतर रोड
-पंडारा रोड
-शाहजहां रोड
-अकबर रोड
-तीन मूर्ति मार्ग
-जोर बाग
-किदवई नगर
-रेस कोर्स रोड
-पंचशील मार्ग
-मोती बाग
-इनके अलावा एनडीएमसी के 42.7 किमी के क्षेत्र में आने वाली अन्य सभी पार्किंग में भी शुल्क दोगुना कर दिए गए हैं.

अभी कितना है पार्किंग चार्ज? 

NDMC द्वारा संचालित पार्किंग में फिलहाल सर्फेस पार्किंग में चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 100 रुपये प्रति दिन है. वहीं दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 50 रुपये प्रति दिन चार्ज है. इसके अलावा चार पहिया वाहनों के लिए मासिक शुल्क 2,000 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 1,000 रुपये है. मल्टीलेवल पार्किंग स्थलों पर चार पहिया वाहनों के लिए चार घंटे तक के लिए 10 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए चार घंटे तक के लिए 5 रुपये का चार्ज है. 

अब कितना देना होगा पार्किंग चार्ज? 

पार्किंग चार्ज बढ़ने के बाद अब पार्किंग में एक घंटे तक कार खड़ी करने पर 40 रुपये देने होंगे. वहीं दुपहिया खड़ी करने पर 20 रुपये चार्ज के तौर पर देने होंगे. चार घंटे से अधिक समय तक कार की फीस दो सौ रुपये और दोपहिया की सौ रुपये चुकानी पड़ेगी. हालांकि कनॉट प्लेस और गोल मार्केट जैसे बजारों में जाने वालों को फिलहाल ज्यादा शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

दिल्ली में कितना है प्रदूषण का स्तर?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज मंगलवार की सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 450 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है. आनंद विहार में सुबह करीब 7.30 बजे एक्यूआई 380, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 432 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया है.

पटाखों से हवा हुई और खराब
दिल्ली में दिवाली के दिन सभी रोक और बंदिशों को देखते हुए लोगों ने खूब पटाखे (Lots Of Crackers) जलाए है। इसी कारण दिल्ली का एक्यूआई 600 को भी पार कर गया। नोएडा में सुबह एक्यूआई 603 बताया गया था। इससे पहले बारिश ने राहत देते हुए पॉल्यूशन को खत्म कर दिया था। हवा साफ हो गई थी और लोगों ने सुकून की सांस ली थी। लेकिन अब एक बार फिर पहले जैसे स्थिति बन गई है।
जीआरएपी के नियमों के तहत बढ़ाया जा रहा शुल्क
एनडीएमसी ने अपने नोटिस में आगे कहा कि वायु गुणवत्ता (Air Quality) की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वायु गुणवत्ता में आगे गिरावट को रोकने के प्रयास के तहत जीआरएपी के चरण 4 के तहत सभी कदम उठाए जाएंगे। एनडीएमसी की ओर से की गई फीस वृद्धि अगले साल 31 जनवरी तक लागू रहेगी। यानी दिल्ली में रहने वालों को पार्किंग के लिए जेब और ढीली करनी पड़ेंगी। वहीं एनडीएमसी ने साथ ही अपील की है कि सभी संबंधित एजेंसियां इसका कड़ाई से पालन करें।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi