ये छोटा सा काम बना देगा Aadhar Card को सुपर सेफ, कहीं भी यूज करते आ जाएगा मैसेज

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Aadhar Update: आधार कार्ड ( Aadhar Card) आज एक अहम और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है। बिना Aadhar Card के सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं होता है। बैंकिंग सहित बहुत सारे वित्तीय कार्यों के लिए भी ये अनिवार्य हो गया है।

इसके इतने महत्वपूर्ण होने के कारण ही Aadhar Card को लेकर हमे सचेत होने की जरूरत है। आधार कार्ड का दुरुपयोग रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI) ने एक साथ कई सारे इंतजाम भी किए हुए हैं। लेकिन बहुत से आधार यूजर को इन इंतजामों की जानकारी नहीं है। UIDAI आधार नंबर के साथ अपने E Mail को लिंक करने की भी सुविधा देता है।

UIDAI ( भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) का ये कहना है कि अगर आधार धारक अपनी E Mail आईटी को आधार के साथ लिंक कर लेते हैं तो आपको कहीं भी आपके Aadhar का इस्तेमाल होने की जानकारी तुरंत मिल जाती है। कहीं भी आधार का यूज किए जाने पर उसे ऑथोटिकेट किए जाने की जरूरत होती है। UIDAI ये काम करता है। ई मेल आईडी के आधार से लिंक होने पर UIDAI के ऑथोटिकेट के करते ही EMail पर मैसेज मिल जाता है। यदि आपने आपने आधार का इस्तेमाल नहीं किया होगा तो आपको पता चल जाएगा और आप संभावित नुकसान से बच जाएगा।

कैसे करें लिंक

UIDAI का कहना है कि aadhar card में आपको अपनी ई मेल आईडी अपडेट और लिंक कराने के लिए आपके नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। आजकल लगभग हर शहर में आधार केंद्र हैं। वहां, नए आधार बनाने और उसे अपडेट करने के सहित आधार संबंधित सभी काम किए जाते हैं।

10वर्ष से पुराना है Aadhar तो करें अपडेट

UIDAI ऐसे लोगों को अब अपना Aadhar Card की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह बार बार देता है। जिसका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था। आधार का अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जाता है। ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए माइआधार पोर्टल पर जमा होगा। साथ ही आधार होल्डर आधार सेंट्रल पर भी जाकर ये काम कर सकते हैं।