UP में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले होंगे..जल्द जारी होगा फरमान

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

UP News: यूपी से बड़ी खबर आ रही है। यूपी में बड़े पैमाने पर अफसरों (Officers) के तबादले होंगे। इसका फरमान जल्द ही जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अधिकारियों के तबादलों का यह सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार से अफसरों के तबादला (Transfer) तेजी के साथ चलेगी। इस अभियान के अनुसार यूपी के सभी 75 जिलों (Districts) में लम्बे अरसे से तैनात अधिकारी हटाए जांएगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः UP के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में मिलेगी बड़ी राहत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यूपी के अधिकारियों के तबादलों (Transfers) का यह सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार 19 फरवरी 2024 से तबादला तेजी के साथ चलेगी। इस अभियान के अनुसार यूपी के सभी 75 जिलों में लम्बे अरसे से तैनात अधिकारी हटाए जांएगे। यूपी के अलग-अलग जिलों के विभिन्न विभागों में 400 से अधिक अधिकारी (Officer) 3 साल से अधिक समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं।

चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

आपको बता दें कि यूपी में चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक विशेष निर्देश जारी किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की ओर से उत्तर प्रदेश शासन को यह निर्देश जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Navdeep Rinwa) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा है। प्रदेश के 75 में से 43 जिलों में बड़ी संख्या में अधिकारी 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं।

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने 21 दिसंबर 2023 को 3 साल से एक ही जिले में तैनात मतदान व मतगणना व्यवस्था संबंधित अधिकारियों का तबादला करने के लिए पत्र लिखा था। सीईओ ने उन अधिकारियों की सूची भी शासन को भेजी है, जो 30 जून 2024 की कट ऑफ डेट के आधार पर पिछले चार वर्षों में से 3 वर्ष की सेवा एक ही जिले में पूरी कर रहे हैं।

इनमें चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।