UP से MP..दिल्ली से बंगाल..स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली मध्यप्रदेश

School Summer Vacation 2024: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश- दिल्ली बंगाल (Bengal) के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, किसी राज्य में अप्रैल से समर वेकेशन (Summer Vacation) शुरू हो रहा है तो किसी में मई से। इस दौरान कहीं एक महीने तो कहीं लगभग डेढ महीने तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना होगा। आईए विस्तार से जानते हैं कि कहां कब से कब तक रहेगा समर वेकेशन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर बड़ी ख़बर

Pic Social Media

बिहार-यूपी में इस दिन से होगी छुट्टी

आपको बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, इस साल सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां 15 अप्रैल से 15 मई तक होंगी। इस दौरान सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूलों आना होगा। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अभिभावक-शिक्षक बैठकें आयोजित होंगी और छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।
इसके साथ ही, 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में फेल और अनुपस्थित रहे छात्रों के लिए विशेष शिक्षण और पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें मिशन दक्ष के बच्चे भी शामिल होंगे। 1 अप्रैल 2024 से 25 मई 2024 तक विशेष शिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
बात करें यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 41 दिन के लिए पड़ेंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश का आगाज 21 मई 2024 से होगा जो कि 30 जून 2024 तक रहेगा।

ये भी पढ़ेंः अप्रैल से ही ग्रेटर नोएडा के लोगों को झटका..जेब पर सीधा असर पड़ेगा

दिल्ली में मई जून में समर वेकेशन

दिल्ली (Delhi) के स्कूलों में समर वेकेशन की बात करें तो दिल्ली स्कूल शिक्षा निदेशालय के जारी स्कूल कैलेंडर 2024 के मुताबकि, दिल्ली में इस बार समर वेकेशन 11 मई से 30 जून 2024 तक होगा। 28 जून से सभी शिक्षक स्कूल आएंगे। इससे पहले 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर , 17 अप्रैल को राम नवमी की, 21 अप्रैल को महावीर जयंती की भी छुट्टी रहेगी। मई के महीने में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा , 17जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर स्कूल बंद रहेंगे।

मध्य प्रदेश में समर वेकेशन

बात करें मध्य प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की तो इस साल समर वेकेशन 1 मई से शुरू होकर 15 जून 2024 तक रहेगा। इसके साथ ही टीचर्स के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 31 मई 2024 तक रहेंगे। यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू होगा। वही कुछ बड़े त्योहारों की हॉलिडे लिस्ट भी जारी हुई है। इसके अनुसार दशहरे की छुट्टी 11 से 13 अक्टूबर 2024 के बीच, दिवाली की छुट्टियां 29 अक्टूबर से 3 नवंबर और सर्दी की छुट्टियां यानी विंटर वेकेशन 31 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच रहेगी।

जानिए कब से होगी पश्चिम बंगाल में गर्मी की छुट्टियां

पश्चिम बंगाल में इस साल समर वेकेशन 6 मई से शुरू होंगी और 2 जून तक चलेंगी। इसमें सार्वजनिक छुट्टियों और रविवार को छोड़कर कुल 22 दिनों की छुट्टियां शामिल हैं। इस अवधि में स्कूल बंद रहेंगे। जिससे छात्रों और शिक्षकों को आराम करने का पर्याप्त समय मिलेगा।

तमिलनाडु में अप्रैल से ही समर वेकेशन

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए तमिलनाडु के स्कूलों में कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को 19 अप्रैल से कम से कम 10 दिनों की अतिरिक्त गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी। स्कूल शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक परिपत्र के मुताबिक कक्षा 1 से 9 तक की छुट्टियां 13 अप्रैल से शुरू होंगी जबकि शिक्षक इस अवधि के दौरान चुनाव प्रशिक्षण में लगे रहेंगे।
शिक्षकों से 23 से 26 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परिणाम जारी करने और अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश करने के लिए निर्देश दिया गया है। शैक्षणिक वर्ष का अंतिम कार्य दिवस 26 अप्रैल होगा। परिपत्र में कहा गया है, स्कूल फिर से खोलने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।