India Daily Live में कुछ तो गड़बड़ है बॉस!

TV

हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में लगता है कि इन दिनों सब कुछ सही नहीं चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक करीब नौ महीने पहले तमाम बड़े-बड़े दावों और वादों के साथ शुरू हुए इस चैनल का ‘दम’ अभी से ‘फूलता’ दिखाई दे रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि चैनल में इस समय जो माहौल है, उसे लेकर इंडस्ट्री में यही चर्चा है। ऐसे में इंडस्ट्री में इस चैनल के भविष्य को लेकर आशंकाओं के बादल गहराने लगे हैं। इसके साथ ही इन दिनों यहां जारी कवायद को लेकर तमाम बड़े सवाल भी उठ रहे हैं।

दरअसल, चैनल के एडिटर-इन-चीफ शमशेर सिंह ने कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया है। अंदरखाने से जुड़े सूत्रों से पता चला कि मैनेजमेंट उन पर बड़े पैमाने पर छंटनी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया।

हालांकि, इसके बाद भी मैनेजमेंट ने पिछले एक महीने में ही यहां 40 से ज्यादा एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें ज्यादातर डिजिटल टीम के एंप्लॉयीज हैं। खबर तो यहां तक है कि कॉस्ट कटिंग के नाम पर अभी तमाम एंप्लॉयीज को भी जाने को कहा जा सकता है। इनमें से तमाम पत्रकार तो ऐसे हैं, जो कुछ समय पहले ही करियर में बेहतरी के लिए अन्य चैनल्स में अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़कर आए थे। वहीं, मीडिया में नौकरी पाने आए कई युवा पत्रकार भी इससे जुड़े थे। ऐसे में उनके सामने आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति हो गई है और वे समझ नहीं पा रहे हैं कि अब क्या करें।

चैनल से जुड़े लोगों के अनुसार, लॉन्चिंग के बाद जब यहां विस्तार किया गया तो करीब 109 लोगों की टीम गठित कर दी गई, जिनमें से अब धीरे-धीरे कॉस्ट कटिंग के नाम पर तमाम लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अंदरखाने से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस चैनल ने मुंबई, भोपाल, जयपुर, जम्मू, पटना, देहरादून और गुवाहाटी में अपने ब्यूरो बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में वहां से भी पत्रकारों को निकालने की तैयारी है, जिससे छंटनी पीड़ित पत्रकारों की संख्या और बढ़ सकती है।