बुंदेलखंड हादसा: चित्रकूट में 4 मौतों का जिम्‍मेदार कौन?

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट हादसे का संज्ञान लिया है। चित्रकूट के सीआईसी मैदान में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव (Bundelkhand Pride Festival) के लिए लगी आतिशबाजी में हुए विस्फोट से 4 किशोरों की जान चली गई। आतिशबाजी के लिए अत्यधिक क्षमता के वाले पटाखे लगाए गए थे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चित्रकूट हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को तत्काल 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इस मामले की जांच के लिए एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। डीआईजी अजय कुमार सिंह (DIG Ajay Kumar Singh) ने बताया कि बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम में हुए विस्फोट की घटना के मामले में 3-4 लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। चित्रकूट में 4 मौतों का जिम्‍मेदार कौन? पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः बड़ी खबर..घर में मिला बॉलीवुड सिंगर का शव..एक्ट्रेस कंगना के साथ कर चुकी हैं काम

Pic Social Media

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चित्रकूट हादसे का संज्ञान लिया है। इस घटना में 4 छात्रों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त करते हुए उन्होंने परिजनों को तत्काल 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये देने के सीएम ने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

जानिए पूरा मामला?

चित्रकूट के सीआईसी मैदान में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव (Bundelkhand Pride Festival) के लिए लगी आतिशबाजी में हुए विस्फोट से 4 किशोरों की जान चली गई। आतिशबाजी के लिए अत्यधिक क्षमता के वाले पटाखे लगाए गए थे। कोई वहां तक पहुंच न पाए, इसके लिए चारों तरफ करीब 4 फीट ऊंची लोहे की जाली आयोजकों ने सुरक्षा के तौर पर लगाई थी। फिर भी चारों किशोर साइकिल लेकर अंदर पहुंच गए। माना जा रहा है कि अंदर की तरफ आवागमन के लिए लगा गेट खुला था, किशोर पहुंचे और आतिशबाजी से कुछ छेडखानी हुई, जिससे हादसा हो गया।

मुख्यालय के कर्वी में रहने वाले केशराज शर्मा का बेटा पारस, विश्व प्रधान मिश्र का पुत्र यश, धर्मेन्द्र सिंह का बेटा प्रभात व विद्यानगर कर्वी माफी के मुकेश का पुत्र मोहित आपस में दोस्त थे। यह सभी बीते बुधवार दोपहर साइकिल लेकर घर से सीआईसी पहुंच गए। सीआईसी में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की लगी आतिशबाजी के विस्फोट में इन चारो की जानें चली गई।

इधर शाम को जब चारों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां प्रशासन के पास मौजूद फोटो के जरिए शिनाख्त की। शिनाख्त के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। खास बात यह है कि सीआईसी परिसर में जिस तरफ आतिशबाजी लगाई गई थी, उधर चारों तरफ से लोहे की जाली लगाई गई थी, कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके।

Pic Social Media

आतिशबाजी टीम के सदस्य भी आस-पास जरूर रहे होंगे, फिर भी चारो किशोर साइकिल समेत अंदर की तरफ चले गए। जानकारों की मानें तो आतिशबाजी के साथ कुछ छेड़खानी जैसी हरकत होने पर ही विस्फोट हुआ और चारों किशोर चपेट में आए।

पिता की इकलौती संतान था यश

यश मिश्र इकलौती संतान थी। उसके पिता विश्व प्रधान मिश्र ग्राम पंचायत सचिव हैं। यश कक्षा छह में पढ़ता था। पारस भी कक्षा 6 का ही छात्र था। मृतक प्रभात सिंह कक्षा 6 का छात्र था। उसके पिता धर्मेन्द्र मूलरूप से बछरन गांव के रहने वाले है। वह कर्वी माफी में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। प्रभात 2 भाइयों में बड़ा था। इसी तरह मृतक मोहित 3 भाइयों में सबसे बड़ा था।

विस्फोट में मोहित व प्रभात की मौत जिला अस्पताल में होने पर दोनों शव यहीं मर्चरी में रखवा दिए गए थे। जबकि यश व पारस ने प्रयागराज ले जाते समय दम तोड़ा था। इन दोनों के शव का पोस्टमार्टम प्रयागराज में होना है। शिनाख्त के बाद शाम को ही यश व पारस के परिजन प्रयागराज रवाना हो गए है। एक साथ चारो दोस्तों की मौत होने के बाद जिला अस्पताल में लोगों की देर रात तक भीड़ जुटी रही।

अखिलेश यादव ने की 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट बेहद दुःखद है। सभी मृतकों को श्रद्धांजलि, बीजेपी सरकार नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दे।

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी

चित्रकूट विस्फोट (Chitrakoot Blast) मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इस मामले की जांच के लिए एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी अजय कुमार सिंह (DIG Ajay Kumar Singh) ने बताया कि बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम में हुए विस्फोट की घटना के मामले में 3-5 लोग हिरासत में भी लिए गए हैं।