IND vs BAN जाने कौन किस पर कितना भारी?

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

World Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में विश्वकप का 17वां मैच खेला जाएगा जहां टीम इंडिया (Team India) विश्वकप में अपनी चौथी जीत दर्ज करने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम भी इस विश्वकप अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बाद एक और उलटफेर करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में है।
टीम इंडिया ने जहां एक तरफ अपने तीनों मैच में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर आसानी से जीत दर्ज कर पुणे पहुँची है तो वहीं बांग्लादेश की टीम अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार कर यहां पहुँची है।
ये भी पढ़ेंः Worldcup 2023 में दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः खेलो के महाखेल ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट
विश्वकप में दोनों टीमों की अभी तक 4 बार आमने-सामने की भिंड़त हुई है जिसमे टीम इंडिया ने 3 बार जीत दर्ज की है तो बांग्लादेश ने एक बार जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच विश्वकप में पहली भिंड़त 2007 में हुई थी जिसमे बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को गहरा घाव दिया था। हालांकि उसके बाद टीम इंडिया ने2011 के विश्वकप में 87 रन, 2015 में 109 रन और 2019 में 28 रनों से बांग्लादेश को हराकर अपनी बढ़त 3-1 बनाई हुई है। लेकिन हाल ही में एशिया कप के दौरान टीम इंडिया को एकलौती हार बांग्लादेश से ही मिली थी जिसकी वजह से भारतीय टीम यहां भी सचेत रहेगी।
वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच आमने-सामने के मुकाबलों में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने अपनी 35 साल की वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 40 मैच खेले हैं। इन मैचों में भारत का बांग्लादेश पर जीत-हार का रिकॉर्ड 31-8 है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
वहीं अगर सबसे अधिक रन की बात करे तो बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 15 वनडे मैचों में 807 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन रहा है। इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 16 मैचों में 738 रन बनाए हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन रहा है। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड में 2015 और 2019 दोनों में शतक लगाया है ऐसे में पुणे में रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ शतक का हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi