ये सुपरटेक इकोविलेज-1 की जीत है…

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

एक..दो नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में 40 दिनों से चला आ रहा आंदोलन आज खत्म हो गया। आंदोलन स्थल पर एसीपी, बिसरख पुलिस, विधायक प्रतिनिधि, आंदोलनकारी और सुपरटेक इकोविलेज-1 के तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ख़बरीमीडिया को आंदोलनकारियों की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक – प्राधिकरण में कल 31 मई की बैठक के बाद नतीजे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। आज SHO अनिल राजपूत, ACP रमेश पाडेंय, जन प्रतिनिधि दीपक यादव की उपस्थिति में इस शांतिपूर्ण आंदोलन को आधिकारिक रूप से खत्म करने का निर्णय लिया है। आगे MOM का इंतजार कर रहे हैं जो सोमवार तक मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि हमारी मांगों को लेकर जल्द ही काम की निगरानी के लिए समिति का गठन किया जाएगा। जो कि दिए गए सुझावों पर काम करेगी। उस समिति में प्राधिकरण, NPCL, विधायक के प्रतिनिधि, बिल्डर और सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासी होंगे।

31 मई 2023 को, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस में,  विधायक तेजपाल नागर, अथॉरिटी के ऑफिसर, NPCL ऑफिसर, पुलिस प्रशासन(एसीपी एवम बिसरख थाना) और निवासियों की मीटिंग हुई जो 4 घंटे से ज्यादा चली। सदभाव पूर्ण माहौल में मीटिंग के तमाम अहम बिंदुओं पर सहमित बनी।

जिन मुद्दों पर सहमति बनी वो इस प्रकार हैं।

(1)  बिजली का 1KW भार बढ़ाने का अमाउंट ₹10000  + GST

(2) जिनके एग्रीमेंट में FOC पार्किंग है उन्हें पार्किंग मिलेगा (टेंपरेरी कवर्ड पार्किंग)

(3) इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर दिसंबर 2023 तक NPCL कि निगरानी में पूरा होगा।

(4) EV1 में मल्टी प्वाइंट सप्लाई कनेक्शन के लिए NPCL और बिल्डर का लक्ष होगा।

(5) सभी लंबित अधूरे कार्य लिफ्ट, फायर सुरक्षा इत्यादि में तेजी आएगी। (OSD शौम्य श्रीवास्तव IRP से बात कर कार्य पूरा करने के लिए ज्यादा फंड देने की बात करेंगे)

(6) EV1 के सुरक्षा को और चाक चौबंद किया जाएगा। (7) आवारा/ पालतू कुत्ते कि पॉलिसी को अथॉरिटी संबंधित विभाग से मीटिंग कर कड़ाई से लागू करेगी।

(8) रजिस्ट्री के मुद्दे पर अथॉरिटी के OSD श्रीमान शौम्य श्रीवास्तव के अनुसार  राज्य मंत्रालय स्तर पर एक हाई लेवल कमिटी विचार कर रही है और जल्द ही अच्छी खबर आने की उम्मीद है।

(9)EV1 के समस्या समाधान के लिए एक कमिटी का गठन होगा जिसमे बिल्डर, अथॉरिटी, NPCL, पुलिस प्रशासन, विधायक प्रतिनिधि और निवासियों के प्रतिनिधि होंगे जो अधूरे और लंबित कार्यों को पूरा कराने के लिए कार्य करेगी…..!

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News