Greater Noida West: गौड़ सिटी के व्हाइट ऑर्किड सोसायटी में हंगामा क्यों मचा है?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: Gaur City 2 में मौजूद व्हाइट ऑर्किड(White Orchid) सोसायटी में इन दिनों घमासान छिड़ा है। उसकी वजह भी जान लीजिए। दरअसल सोसायटी में 12-13 दुकानें( conveneince shops ) है जिसको व्हाइट आर्केिड नाम दिया गया है, इसमें ग्रीन एरिया और बाउंड्री वॉल approved plan 2019 के हिसाब से बनाया जाना था। कुछ दुकानदारों ने लगभग 2वर्ष पहले 1 -1/2 से 2फीट की बाउंड्री बनवाई गई और ग्रीन एरिया और शॉपिंग एरिया के बरामदे में में 40-50 रेहड़ी-पटरी के साथ kiosk आदि लगवाई जाने लगी।

आरोप ये भी है कि बिजली भी illigal sabletting की जाती है। ये दुकानें सुबह 4 बजे से रात्रि लगभग 12 बजे तक चलती है जिसमे काफी किराया और कमीशन वसूला जाता है। लेकिन यहां रहने वाले सीनियर सिटीजन इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इनका मानना है कि देर रात तक दुकानें खुली होने से ना सिर्फ उनकी नींद ख़राब होती है बल्कि बच्चों और कामकाजी लोगों को भी ये परेशानी झेलनी पड़ रही है।

जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है तो सोसायटी के लोग अथॉरिटी में शिकायत करते हैं..अथॉरिटी कार्रवाई भी करती है लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से दुकानें लगनी शुरू हो जाती है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक 2 महीने पहले बिल्डर ने boundry wall को जब aproved नक्शे अनुसार बनाना शुरू किया तो इन्ही दुकानदारों ने इसका विरोध किया और लगभग 3 बार पुलिस कंप्लेन की और विवाद करके काम रुकवा दिया। और नक्शा approved होने के बावजूद ये कहा गया की अथॉरिटी से लिखा हुआ लाओ।

अब जब अथॉरिटी ने भी लिख कर दे दिया है फिर भी काम नही करने दिया जा रहा है जिसके लिए बिल्डर बार बार पुलिस और प्रशासन से अपना कार्य पूरा करने के लिए मदद मांग रहा है। आरोपों के मुताबिक और स्थानीय लोगों ने जो ख़बरीमीडिया को जानकारी दी उसके मुताबिक इसको रुकवाने में अनुराग वशिष्ठ,धीरज रतावल,योगेश जायसवाल,अंकित यादव और शंकर ठाकुर का नाम आ रहा है जो की वीडियो में भी है। स्थानीय लोगों की अपील है कि पूरे मामले में पुलिस प्रशासन संज्ञान ले और ग्रीन एरिया में अवैध दुकानें हटवाई जाए साथ ही बाउंड्री वॉल और ग्रीन एरिया का कार्य बिल्डर से करवाया जाए।

Disclaimer:(ख़बरीमीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक)