दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी और राहत देने वाली ख़बर पढ़िए

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Meerut Expresswa: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi Meerut Expressway) को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुरी के पास इंटरचेंज कट दिए जाने के बाद से ही मोदीनगर के पास चुड़ियाले के ग्रामीण भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कट की मांग उठा रहे थे। जिसके लिए सांसद जनरल वीके सिंह (MP General VK Singh) और बागपत के सांसद सत्यपाल मलिक (MP Satyapal Malik) से लोगों ने मिलकर अपील की थी। जिसके बाद अब दोनों सांसदों ने एनएचएआई (NHAI) को पत्र जारी कर चुड़ियालो के पास इंटरचेंज कट देने की मांग की है। इस कट के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक की कनेक्टविटी हो सकेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गैलेक्सी ब्लू सफ़ायर मॉल में हादसे पर सनसनीख़ेज़ खुलासा

Pic Social Media

जानिए पूरी योजना

लोगों के द्वारा उठाई जा रही मांग के बाद मेरठ एक्सप्रेस वे (Meerut Expressway) पर लाल कुआं और एबीईएस के बाद एक और एंट्री एग्जिट बनेगा। आपको बता दें कि गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर ग्राम चुड़ियाले के पास पैकेज 5 निर्माण पर दो लूप एंट्री और एग्जिट देने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर मांग की है। यह कट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi Meerut Expressway) पैकेज 5 के निर्माण के दौरान मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर बनेगा। इसका प्रस्ताव देते हुए वीके सिंह ने कहा कि इसके बाद यहां लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ जाएगी। इस कनेक्टिविटी के बाद क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के विस्तार में तेजी आएगी। लगभग दो दर्जन गांव के लोगों को इससे सीधा फायदा होगा। इंटरचेंज 2024 तक बनकर तैयार होगा।

गंगा एक्सप्रेस वे से होगी कनेक्टिविटी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सीधे पूर्वांचल से कनेक्ट करने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। चुड़ियाले के पास कट मिलने से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेस वे को भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इस कनेक्टिविटी के हो जाने से दिल्ली एनसीआर से पूर्वांचल की दूरी कम हो जाएगी।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनने से 2 दर्जन ग्रामीणों को इसका सीधा फायदा मिल सकेगा जिनमें सोलाना, नंगला, खानपुर, सेतकुआं, धनोटा, छतरी, खड़खड़ी, धनतला, चंद्रपुरा, भरानपुर और मोदीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर, हुसैनपुर, चुड़ियाला, तलहटा, भरजन, शकूरपुर, भडोला, मुरादाबाद सहित कई अन्य गांवों के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।