नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से UP-बिहार की ट्रेनें मिलनी बंद होगी! पढ़िए बड़ी ख़बर

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

New Delhi Railway Station: राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यूपी बिहार (UP Bihar) की ट्रेनें मिलना बंद होने जा रही है। अब यहां से 300 ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है। इन ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से ना चलाकर राजधानी के ही अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों को शिफ्टिंग इस आधार पर होगी कि वे किस तरफ जाती हैं या वहां से किस रूट से दिल्ली आती हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः ज़ेवर एयरपोर्ट-यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social media

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार (Central Government) ने पिछले साल जब बजट जारी किया, तो उसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास (Redevelopment) का ऐलान किया था। साल 2023 बजट में ऐलान के बाद भी अभी तक पुनर्विकास को लेकर कोई टेंडर जारी नहीं हो पाया है। इसका सबसे बड़ा कारण है नई दिल्ली से चलने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनें। इसी वजह से रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास से पहले यहां से चलने वाली ट्रेनों को राजधानी के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रांसफर करने की तैयारी में है।

हर दिन चलती है 300 ट्रेनें

रेलवे सूत्रों ने जानकारी के अनुसार जैसे ही लोकसभा चुनाव पूरा होगा, वैसे ही टेंडर में तेजी देखने को मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले छह महीने में रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। नई दिल्ली से हरदिन 300 ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए चलती हैं। अगर अभी रेलवे ट्रेनों को ट्रांसफर करने का फैसला लेता है, तो इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Loksabha Election: जानिए गौतमबुद्ध नगर के लिये कहाँ से शुरू होगी वोटों की गिनती?

2029 तक पूरा होगा पुनर्विकास का काम

देश के सबसे बिजी रेलवे स्टेशनों में शामिल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना छह लाख यात्री सफर करते हैं। इस कारण से रेलवे एकदम से ट्रेनों को ट्रांसफर नहीं करना चाहता है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में चार साल का समय लगने की उम्मीद है। काम की शुरुआत 2024 के आखिरी में होगी, जो 2028 के आखिर या फिर 2029 की शुरुआत में पूरा हो सकता है। पुनर्विकास के बाद स्टेशन विश्वस्तरीय हो जाएगा।

जानिए कहां ट्रांसफर हो सकती हैं ट्रेनें

रेलवे की तैयारी है कि जिन ट्रेनों को पूर्व की ओर यानी यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसढ़, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में जाना है, उन्हें आनंद विहार शिफ्ट कर दिया जाए। इसी तरह से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेनों को सराय रोहिल्ला स्टेशन ट्रांसफर किया जा सकता है।
ऐसे ही गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल जैसे पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में जाने वाली ट्रेनों को दिल्ली कैंट और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ट्रांसफर करने का प्लान है। कुछ ट्रेनों को गाजियाबाद से भी चलाया जा सकता है।