केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..नए साल पर इतनी बढ़ेगी सैलरी

Trending दिल्ली

DA Hike News: पिछले महीने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढौतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central Staff) के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार (Central Government) अपने कर्मचारियों को नए साल पर बड़ा गिफ्ट देने जा रही है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में सीधे 9 हजार रुपये का इजाफा हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM केजरीवाल का 2024 का लोकसभा प्लान..जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP के बिजली उपभोक्ताओं की बिल जमा करने की टेंशन ख़त्म..जानें कैसे?
आपको बता दें कि नए साल में केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Staff) को सरकार एक नहीं 2 तोहफे देने की संभावना है। सरकार 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA Hike) को लेकर घोषणा कर सकती है। केंद्र सरकार साल में 2 बार जनवरी और जुलाई माह में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत की दरों में बढौतरी करती है। लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग के मुताबिक 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करती है। तो ये 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा।

कर्मचारियों का 50 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी? यह एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करता है। कर्मचारी भी नए साल की शुरुआत से ही महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद लगाकर रखने वाले हैं। अगर सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी करती है तो कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।

जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी?

केंद्र सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) साल में 2 बार बढ़ता है। अभी कर्मचारियों की 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर सरकार जनवरी से 4 फीसदी डीए बढ़ जाती है। तो महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। महंगाई भत्ते में इस बढौतरी के बाद कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम सीधे 9 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Pic Social Media

50 फीसदी तक पहुंचने पर डीए शून्य हो जाएगा

डीए का नियम यह है कि वर्ष 2016 में जब सरकार ने 7वां वेतन आयोग लागू किया था तो उस वक्त महंगाई भत्ता शून्य कर दिया गया था। नियमों के मुताबिक जैसे ही महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा, उसे शून्य कर दिया जाएगा। और 50 फीसदी के हिसाब से कर्मचारियों को भत्ते के तौर पर जो पैसा मिलेगा। वहीं बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic Salary) 18 हजार रुपये है तो उसे 50 फीसदी डीए के 9 हजार रुपये मिलेंगे। लेकिन, डीए 50 फीसदी होने पर यह बेसिक वेतन में जुड़ जाएगा। और फिर से महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा।

8 वें वेतन आयोग पर सरकार का क्या है मूड?

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 2024 में एक और बड़ी खुशखबरी देखने को मिल सकती है। खुशखबरी पे कमीशन (Pay Commission) से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7 वें वेतन आयोग के बाद 8 वां वेतन आयोग लाया जा सकता है। लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। नए वेतन आयोग के गठन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है।

8 वें वेतन आयोग को लेकर दिल्ली में कर्मचारी और पेंशनरों (Employees and Pensioners) का आंदोलन चल रहा है। एक महीने में लगातार दूसरी बार सरकारी कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि सरकार को अगले वेतन आयोग पर स्थिति साफ करनी चाहिए। सरकार अगर इस पर मूड बनाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है। पिछले दिनों तक चर्चा ये थी कि 8 वां वेतन आयोग नहीं आएगा। लेकिन, अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वेतन आयोग की तैयारी हो रही है।

Read Central Employees, Union Budget 2024, DA Hike, Dearness Allowance, 8th Pay Commission, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi