UP में इस एक्सप्रेसवे किनारे बसाई जाएगी नई टाउनशिप..निवेश का बेहतर मौक़ा

Trending उत्तरप्रदेश

Up News: यूपी में इस एक्सप्रेसवे किनारे नई टाउनशिप (Township) बसाई जाएगी। यहां निवेश का बेहतर मौका होगा। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के किनारे 6 लाख की आबादी वाली टाउनशिप बसाने का खाका खींच लिया है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः यूपी को 2 स्टेट हाईवे का तोहफ़ा देगी योगी सरकार..1500 किमी 6 लेन होगा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर को लेकर बड़ा अपडेट पढ़िए
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Housing Development Council) ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे 6 लाख की आबादी वाली टाउनशिप बसाने का खाका खींच लिया है। मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित नई जेल के पास यह टाउनशिप होगी। यहां लोगों को प्लॉट मिल सकेंगे। इसके लिए 11 गांवों के किसानों की 2 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। एक माह में इसका लेआउट भी तैयार हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद किसानों की जमीन (Land) के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है। जिन गांवों की जमीन पर टाउनशिप बसाई जाएगी, इसमें चांद सराय, कासिमपुर बिरुहा, कबीरपुरम, मोअज्जमनगर, पहाड़नगर टिकरिया, हबुआपुर, सिद्धपुरा, मगहुआ, सठवारा, बेली एवं भटवारा शामिल हैं। यहां के किसानों को नोटिस जारी करने का काम चल रहा है।

करीब 40 से 45 मीटर चौड़ी होंगी सड़कें

टाउनशिप में आधी जमीन तो सड़क, ड्रेनेज, नाली आदि बनाने में ही चली जाएगी। महज 50 प्रतिशत जमीन पर ही प्लॉट कटेंगे। जिसमें से 5 प्रतिशत व्यावसायिक होंगे। प्रमुख सड़कें लगभग 40 से 45 मीटर चौड़ी होंगी।

कॉम्प्लेक्स के साथ बनेंगे अपार्टमेंट

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के किनारे बसने वाले शहर में आवास विकास व्यावसायिक केंद्रों एवं रिहायशी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण के लिए भी बड़े-बड़े प्लॉट काटेगा। जिस पर बिल्डर निर्माण करके बाजार और फ्लैट विकसित करेंगे। ऐसे प्लॉट अनुमानित 1 हजार एकड़ जमीन के 5 प्रतिशत हिस्से पर काटे जाएंगे।

Pic Social Media

प्लॉट में स्कूल और अस्पताल भी होंगे

टाउनशिप (Township) में रहने वाले परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके एवं बीमार होने पर अच्छा उपचार हो सके। इसके लिए प्राथमिक स्कूल, इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन कॉलेजों के साथ ही अस्पतालों के लिए भी प्लॉट आरक्षित किए जाएंगे।

सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा

जिन गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा, उनको सर्किल रेट (Circle Rate) का 4 गुना मुआवजा मिलेगा। अफसरों के मुताबिक मुआवजा दर औसतन 45 लाख रुपये प्रति बीघा हो सकता है। बता दें कि कई गांवों की जमीन का सर्किल रेट अलग-अलग है। जिससे मुआवजा दर भी अलग-अलग ही तय की जाएंगी।

एलडीए ने शासन से मांगी जमीन के अधिग्रहण की मंजूरी

सुल्तानपुर रोड की आईटी सिटी एवं वेलनेस सिटी (IT City and Wellness City) टाउनशिप को धरातल पर उतारने के लिए एलडीए ने 2882 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के लिए शासन की मंजूरी मांगी है। एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा है कि इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिव आवास को पत्र भेजा गया है। जहां 2882 एकड़ में से 1582 एकड़ में आईटी सिटी एवं 1300 एकड़ में वेलनेस सिटी विकसित होगी। दोनों टाउनशिप का लेआउट भी तैयार हो चुका है।

आईटी सिटी एवं वेलनेस सिटी (IT City and Wellness City) के लिए इन गांवों की जमीन ली जाएगी। जिसमें सोनिकपुरवा, वीरमपुर, कुंवर बहादुर खेड़ा, जगमतखेड़ा, उम्मीदखेड़ा, जगन्नाथगंज, परेहटा, रकीबाबाद, आदमपुर एवं तकिया की जमीन का अधिग्रहण करने की अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि 2 सप्ताह में मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू होगी।

READ: Purvanchal Expressway, Lucknow News, Up News, Uttar Pradesh, Township, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi