भारत समाचार के आउटपुट हेड की दर्द भरी दास्तान

TV

Lucknow-बड़ी ख़बर यूपी की राजधानी लखनऊ से आ रही है। भारत समाचार(Bharat Samachar) के आउटपुट हेड रामबाबू गौतम को संस्थान ने तकरीबन नमस्ते बोल दिया गया है। बताया जा रहा कि रामबाबू ने एक पोर्टल पर हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में चुनावों का विश्लेषण किया था जिसे लेकर चैनल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.

ख़बरीमीडिया से बातचीत में रामबाबू ने बताया कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह को साइडलाइन किए जाने को लेकर उन्होंने एक वीडियो बनाया और अपने यू-ट्यूब चैनल पर डाल दिया। वीडियो लोगों को पसंद आया। इसके बाद उन्होने इंडिया गठबंधन, ओपी राजभर और केशव प्रसाद मौर्या के दिल्ली दौरे को लेकर भी कई आलोचनात्मक वीडियो बनाए और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिये.

रामबाबू के अनुसार उनके वीडियो इतने पॉपुलर हुए की चैनल महज 20 दिन में ही मोनेटाइज हो गया. यहां तक की बीते 20 दिनों में ही उनके वीडियो पर करीब एक लाख से ज्यादा दर्शक विजिट कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को आफिस से जब रात 10 बजे घर पहुंचे तो भारत समाचार के एचआर मैनेजर का फोन आया और उन्हें मैनेजमेंट की तरफ से सस्पेंड किए जाने की बात कही।

संस्थान ने अपने आउटपुट हेड का पक्ष सुने बिना ही रात में एचआर से फोन कराकर उन्हें सस्पेंड कर दिया. रामबाबू कहते हैं कि, ‘वापसी की भी संभवना नहीं है क्योंकि कई शर्तों को जबरन थोपा जा रहा है. शर्त रखी जा रही है कि आप सोशल मीडिया पर कुछ लिखेंगे नहीं, क्योंकि इससे सरकार में गलत संदेश जाता है.’

READ: : Bharat Samachar-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism