MP का वो शहर..जहां भोपाल, इंदौर के बाद चलेगी मेट्रो

मध्यप्रदेश राजनीति

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
MP Election 2023:
मध्यप्रदेश के इंदौर और राजधानी भोपाल के बाद अब जबलपुर (Jabalpur) में भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। यह सुनते ही शहरवासियों (City Dwellers) में खुशी की लहर दौड़ गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्‍प पत्र का विमोचन करते हुए जबलपुर को सौगात दी है। तो सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा था कि इंदौर-भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। वहीं जबलपुर मध्‍य प्रदेश का तीसरा शहर है जिसे मेट्रो की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को आने जाने में बहुत सुविधा मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का तोहफ़ा..इन जिलों में खुलेंगे 4 नए विश्वविद्यालय

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Ayodhya में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड..जानिए और क्या है ख़ास?
जबलपुर में भी चालेगी मामा की मेट्रो ट्रेन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में कहा था कि इंदौर-भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर के करीब एक किमी लंबे हिस्से का लोकार्पण किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि 1100 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाईओवर से जबलपुर की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि जबलपुर विकास में कहीं पीछे नहीं है। इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम के ऐलान के मुताबिक प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर के बाद जल्द ही संस्कारधानी जबलपुर में भी मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके अलावा, सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि शहर में बन रहे नए फ्लाई ओवर ब्रिज का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के ट्रायल रन की शनिवार को झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुआत की है। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि इंदौर ने टेंपो से मेट्रो तक का सफर तय किया था। शहर में मेट्रो रेल के प्रायोगिक परीक्षण की शुरुआत नयी परिवहन क्रांति है। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहर में मेट्रो रेल की यात्रा 2 पहिया वाहन की यात्रा से भी सस्ती साबित होगी और लोक परिवहन के इस आधुनिक साधन से अमीर और गरीब लोगों के बीच एकता बढ़ेगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi