योगी सरकार का तोहफ़ा..इन जिलों में खुलेंगे 4 नए विश्वविद्यालय

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Up News:
यूपी की योगी सरकार ने एक और तोहफा दिया है। जहां प्रदेश में 4 और निजी विश्वविद्यालय (Private University) खोलने को हरी झंडी दे दी गई है। बीते शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने इन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए जल्द आशय पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बजट (Budget) का एलान कर दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः इलाहाबाद, फैजाबाद के बाद ये जिले भी हो जाएंगे इतिहास

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस.. तीन IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी में खुलेंगे 4 और विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में चार और निजी विश्वविद्यालय (Private University) खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। इनमें उन्नाव में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, गाजियाबाद में अजय कुमार गर्ग विश्वविद्यालय, झांसी में गांधी विश्वविद्यालय और मथुरा में केडी विश्वविद्यालय (University) खोले जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने इन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए जल्द आशय पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
34 निजी विश्वविद्यालय खोलने को मंजूरी
अभी तक 34 निजी विश्वविद्यालय खोलने को मंजूरी दी जा चुकी है। और इसमें से 8 सक्रिय भी हो चुके हैं। यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर (One Trillion Dollars) बनाने पर पूरा फोकस है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है।
युवाओं को मिलेगा अच्छे कोर्सेज में पढ़ाई का मौका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवाओं को अच्छे कोर्सेज (Courses) में पढ़ाई का मौका मिलेगा और बेहतर ढंग से भविष्य बना सकेंगे। इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश में अभी 31 निजी विश्वविद्यालय व 19 राज्य विश्वविद्यालय संचालित हैं। वहीं बैठक में प्रमुख सचिव(Principal Secretary), उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 4 जिलों के जिलाधिकारी व संबंधित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी जुड़े।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi