वीकेंड में बच्चों को ले जाएं सी वर्ल्ड कार्निवल..सस्ते टिकट पर अंडर वाटर का उठा सकेंगे लुत्फ़

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Sea World Carnival: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इस गर्मी की छुट्टी को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो यह खास खबर आपके ही लिए है। जब भी कभी हम घूमने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले आता है कि घूमने के लिए किसी टूरिस्ट प्लेसेज (Tourist Places) को चुनें। इस बार की गर्मी की छुट्टियों में आप अगर ऐसी किसी जगह का लुत्फ लेना चाहते हैं जहां आपको पानी की गहराइयों में ज्यादा न जाना पड़े और आप समुद्री दुनिया से रूबरू भी हो जाएं, तो हमारे पास है आपके लिए एक बेस्ट आइडिया। इस टूरिस्ट प्लेसे पर आप सी वर्ल्ड कार्निवल (Sea World Carnival) का लुत्फ उठा सकते हैं। जहां जाने के लिए आपको ज्यादा तैयारी भी नहीं करनी होगी और रोमांच भी भरपूर मिलेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Noida मेट्रो कोच में जमकर कीजिए पार्टी..उठा सकेंगे लजीज जायके का लुत्फ

Pic Social media

सी वर्ल्ड कार्निवल की पूरी डिटेल जान लीजिए

आपको बता दें कि सी वर्ल्ड कार्निवल नोएडा में स्थित है। सी वर्ल्ड कार्निवल नोएडा (Noida) के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से ये सी वर्ल्ड कार्निवल बेहद पास में है। यहां का एंट्री टिकट है 30 रु प्रति पर्सन है। कार्निवल में स्थित टनल का टिकट है सौ रु. प्रति व्यक्ति। अगर आप सी वर्ल्ड कार्निवल में डायनासोर गैलेरी में जाना चाहेंगे तो वहां के लिए टिकट है 70 रु. प्रति व्यक्ति। फिश एक्वेरियम का टिकट है पचास रु. प्रति व्यक्ति। कार्निवल में राइड्स के टिकट हैं पचास से सौ रु. तक प्रति व्यक्ति।

ये भी पढ़ेंः Amritsar: स्वर्ण मंदिर में सेवारत कर्मचारियों के लिए नए ऑर्डर जारी

देख सकेंगे मछली से लेकर डायनासोर तक का नजारा

सी वर्ल्ड कार्निवल एक बेहद रोमांचक जगह है जो अलग अलग एक्सपीरियंस से भरपूर है। यहां आपको डायनासोर की एक दूसरी ही दुनिया दिखाई देती है। जिसमें बड़े बड़े डायनासोर आपके इर्द गिर्द होंगे। समुद्री दुनिया को पास से देखने के लिए भी आप टनल में जा सकते हैं। जहां जाकर आप समुद्री दुनिया के कुछ अजूबे जीव देख सकते हैं। इसके साथ ही आप सैर का और ज्यादा मजा लेना चाहते हैं तो अलग अलग राइड्स का रुख भी कर सकते हैं।