Greater Noida West: पानी को लेकर बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Water Crisis In Greno: अगर आपने भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में flat लिया है तो ये ख़बर ध्यान से पढ़िए क्योंकि अब प्राधिकरण भी Greater Noida West की प्यास को ठीक से नहीं बुझा पा रहा है। फिलहाल यहां तकरीबन 120 एमएलडी पानी की जरूरत है। जिसके पूर्ति के लिए अगर प्राधिकरण सभी ट्यूबवेल को 24 घंटों तक चलाएगा तो भी पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होगी। ऐसे में यदि एक भी ट्यूबवेल काम नहीं करता है तो पूरे सोसाइटी में पानी की कमी हो जाती है।

भविष्य में पॉपुलेशन बढ़ने के डर से पानी की खपत और भी अधिक विकराल रूप ले सकती है। ऐसे में लाखों लोगों का ये कहना है की प्राधिकरण Greno West की तकरीबन तीन लाख आबादी को अनदेखी कर रहा है।
बात करें Greno West की तो यहां 150 आवासीय प्रोजेक्ट है,इनमें से तकरीबन 100 सोसाइटी में खरीददारों को कब्जा भी मिल गया है और इन लोगों ने वहां रहना भी स्टार्ट कर दिया है। बात करें आज के समय की तो सोसाइटी में 3 लाख से भी ज्यादा लोग रह रहे हैं। ऐसे में सोसाइटी में पानी के पूरी न होने की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है। प्राधिकरण पानी को पूरे करने की कोशिश कर भी रहा है और उसके बिल को भी वसूल रहा है, इसके बावजूद प्राधिकरण सोसायटियों में पानी की पूर्ति को पूरा नहीं कर पा रहा है।

Pic: Social Media

प्राधिकरण ने, Greno West में 60 ट्यूबवेल को लगा रखा है, जिनमें सभी सोसाइटी में पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन रोजाना के डिमांड लगातार बढ़ने पर पानी कम पड़ रहा है। वहीं, इस वक्त Greno West की सोसायटियों में पानी की मांग 120 एमएलडी से ज्यादा पहुंच गई है। फिलहाल प्राधिकरण के पास कोई संसाधन भी नहीं है कि इसे पूरा कर पाए। ऐसे में सोसाइटी में अलग से बोरवेल पर पानी से जल निकाला जा रहा है। अब उस पर भी रोक लग गई है। जिसके बाद सोसाइटी में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती ही जा रही है।

प्रत्येक दिन सोसाइटी में पानी खत्म हो हो जाता है, ऐसे में वहां रह रहे निवासी का ये कहना है कि भविष्य में ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी की जनसंख्या तकरीबन 10 लाख से भी ज्यादा की हो जाएगी, तब ये स्थिति कंट्रोल में रहेगी। प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट में पानी की आपूर्ति को लेकर कोई ठीक से तैयारी भी नहीं की है। ग्रेटर नोएडा में ही गंगाजल पहुंचने में तकरीबन 10 वर्ष से भी ज्यादा लग गए।

यह भी पढ़ें: Supertech:चेयरमैन RK अरोड़ा को लेकर बड़ी ख़बर

फिलहाल गंगाजल पहुंचाने का चल रहा है काम
प्राधिकरण के अफसरों का ये कहना है कि ग्रेनो वेस्ट में गंगाजल को पहुंचाने के लिए लाइनें डाली जा रही हैं। इसका काम भी तेजी से हो रहा है। अगले साल तक ग्रेनो वेस्ट में गंगाजल पहुंच जाएगा। फिर पानी की किल्लत में काफी हद तक राहत मिलेगी। इस पर भी काम किया जा रहा है।

ग्रेनो वेस्ट में भूजल स्तर की जांच नहीं होती है, ना ही वहां पर कोई उपकरण लगे हैं। प्राधिकरण ने Greno West में भूजल का स्तर नीचे जाने की जानकारी भी दी है। विभाग के जल स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। Greater Noida प्राधिकरण को भी इस संबंध में कदम उठाना जरूरी है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi