डबल इंजन सरकार से यूपी का विकास: डॉ. महेश शर्मा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) का सांसद आपके द्वार और ‘गांव चलो अभियान’ (Gaon Chalo Campaign) इन दिनों बेहद चर्चित हो रहा है। उसकी वजह भी जान लीजिए। डॉक्टर महेश शर्मा, शहर के साथ-साथ लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं साथ ही वहां के लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उसका हल भी निकाल रहे हैं।
ये भी पढ़ेः जनता ने फिर से मोदी जी को पीएम बनाने का मन बना लिया है: डॉ. महेश शर्मा
‘गांव चलो अभियान’ (Gaon Chalo Campaign) के ही क्रम में डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) अपने संसदीय क्षेत्र के सिकंदराबाद विधानसभा स्थित ग्राम सभा अरनिया कमालपुर एवं रौनी पहुंचे और वहां के निवासियों से आत्मीय संवाद कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi Ji) की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस चर्चा बैठक के दौरान सिकंदराबाद विधानसभा से विधायक लक्ष्मीराज तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

इसी क्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के सिकंदराबाद विधानसभा स्थित ग्राम सभा गांव बिसवाना व हसनपुर जागीर पहुंचे और वहां के निवासियों से ‘गांव चलो अभियान’ (Gaon Chalo Campaign) के अंतर्गत जनसंपर्क कर डबल इंजन की सरकार (Double Engine Government) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर महेश शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव में कमल पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।

ये भी पढ़ेः ग्रामीण जीवन सशक्त एवं समृद्ध हो रहा है- डॉ. महेश शर्मा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

‘गांव चलो अभियान’ (Gaon Chalo Campaign) के क्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सिकंदराबाद विधानसभा स्थित ग्राम सभा नूरपुर एवं रजपुरा पहुंचे और वहां के प्रिय निवासियों से आत्मीय संवाद कर उनका कुशल क्षेम जाना। डॉक्टर शर्मा ने एक बार फिर पुनः माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में समृद्धि, विकास एवं सुशासन का कमल खिलाने की अपील की।