सुपरटेक-1 से ‘वादाफरामोशी’..रेजिडेंट्स ने तोड़ दी ख़ामोशी

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासी लगातार अपनी मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं। लेकिन मैनेजमेंट के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। मांग भी बहुत बड़ी नहीं है। सिर्फ जरूरी चीजें..जैसे फ्लैट की रजिस्ट्री, पजेशन, बिजली, पानी, बिजली का लोड, सुरक्षा। लेकिन मैनेजमेंट ने तो जैसे यहां के निवासियों की बातें अनसुनी शुरू कर दी है।

इसी को लेकर निवासियों ने पिछले हफ्ते यानी 16 अप्रैल को हल्ला बोल दिया। निवासियों के आक्रोश को देखते हुए मैनेजमेंट ने सुपरेटक के General Manager नीतीश अरोड़ा तक बात पहुंचाने और 23 अप्रैल यानी आज तक दिन मीटिंग करवाने का भरोसा दिया। लेकिन एक बार फिर नीतीश अरोड़ा अपने वादे से मुकर गए। और ईमेल के जरिए कुछ ना कर पाने की बात कह दी। जिसके बाद यहां के निवासियों का पारा सातवें आसमान पर है। सभी निवासियों ने एक बार फिर सुपरटेक के खिलाफ़ बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें: यलगार..सुपरटेक इकोविलेज-1 में मैनेजमेंट से ‘आर-पार

प्रिय सहनिवासियों 🙏

इस ईमेल के जरिये, हम सबकी बेहद जरूरी मांग को सुपरटेक नीतीश अरोड़ा जी के ठुकराने के बाद, 23 अप्रैल 2023 को मीटिंग का कोई औचित्य नहीं । अब बस आंदोलन होना चाहिए।

सोसायटी के सभी पक्षों, बेहतरी के लिए संघर्ष करने वाले लोगों से निवेदन है, आज 23 अप्रैल से सुपरटेक द्वारा बुलाई किसी भी मीटिंग का बहिष्कार करें और सोसायटी के बेहतरी के लिए आन्दोलन को बड़ा करने में सहयोग करें !🙏

अब सोसायटी के गेट-1 पर स्थाई टेंट लगना चाहिए। हम सभी रेज़िडेंट्स सुबह 11:00 बजे गेट नंबर-1 पर टेंट लगा रहे है आप सभी का उपास्थिती अनिवार्य है।

आप सभी से विनम्र अनुरोध है कृपया आंदोलन को बड़ा करने में अपना बहुमूल्य सहयोग करे। 🙏🙏🙏🙏🙏

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News