नोएडा के Metro यात्रियों को बड़ा तोहफ़ा..जानिए क्या है पूरी ख़बर

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Metro News: अगर आप भी नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देने वाली है। अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो(Aqua Line Metro) से सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी नहीं उठानी होगी। सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर गुरुवार से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है। नोएडा मेट्रो रेल निगम (NMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: फ्लैट मिलने की ख़ुशी में दादी का डांस देखिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP News: प्रदेश की बहनों को CM योगी का बड़ा तोहफ़ा

आपको बता दें कि एक्वा लाइन मेट्रो में टोकन सिस्टम पहले से ही बंद है। किराये का भुगतान करने के बाद पर्ची मिलती है, जिस पर बने क्यूआर कोड के आधार पर स्टेशन के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AAFC) गेट खुलते हैं। कई बार यात्रियों के पास कैश नहीं होता या खुले पैसों की कमी के कारण टिकट लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। डेबिट या क्रेडिट और डेबिट कार्ड से टिकट खरीदने के दौरान समय की काफी बर्बादी हो रही थी। इसकी वजह से पीक टाइम में स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन लगी रहती थी।

कैश न होने पर भी मिलेगा टिकट
इसे देखते हुए मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए एनएमआरसी ने यूपीआई से किराये के भुगतान की सुविधा को चालू करने का फैसला लिया है। सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर के बाहर लगी डिस्प्ले पर क्यूआर कोड(QR Code) उपलब्ध कराया गया है। यात्री अपने यूपीआई अकाउंट का प्रयोग कर मोबाइल से भुगतान कर सकेंगे। सेक्टर-51 स्टेशन पर ही ट्रायल के तौर पर दो टिकट वेंडिंग मशीन पर भी यूपीआई से भुगतान की शुरुआत की गई है।

जल्द ही सभी स्टेशनों पर शुरू होगी यह सुविधा
अगले कुछ दिनों में सभी स्टेशनों पर टीवीएम मशीनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगीं। यूपीआई से भुगतान के लिए डिस्प्ले पर टिकट का विकल्प चुनना होगा। स्टेशनों का चार्ट खुलकर आ जाएगा। इसमें यात्री को गंतव्य स्टेशन चुनना होगा। इसके बाद टिकट की संख्या भरनी होगी। आखिर में भुगतान का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा। यात्री यूपीआई का विकल्प चुनना होगा। यूपीआई ऐप से स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। इसके तुरंत बाद ही टिकट जनरेट हो जाएगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi