माखनलाल भोपाल में ‘20-20’.. रोमांच से भरपूर रहा मैच

खेल

Jyoti Shinde, Editor, Khabrimedia

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से वार्षिक उत्सव प्रतिभा के अंतर्गत MCU एकादश और MCU एलुमिनी एकादश के बीच मित्रतापूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें MCU एकादश ने एलुमिनी एकादश को 10 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MCU एलुमिनी एकादश की ओर से कप्तान अजय मौर्या ने शानदार 41 रन बनाए वहीं अशेष प्रधान ने 21 और आदित्य तिवारी ने 19 रनों की पारी खेली। पूर्व विद्यार्थियों की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन का लक्ष्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की टीम के सामने रखा। MCU एलुमिनी एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुन्नालाल नापित ने चार विकेट लिए।

जवाब में 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए MCU एकादश ने मनोज पटेल और गोपाल वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से केवल 7 ओवर में ही विजय प्राप्त कर ली। मनोज पटेल ने 56 और गोपाल वर्मा ने 44 रन की पारी खेली।

खास मौके पर MCU एकादश की ओर से कप्तान लोकेंद्र सिंह और एलुमिनी एकादश की ओर से कप्तान अजय मौर्या ने अपनी टीमों का परिचय कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश, कुलसचिव प्रो. (डॉ) अविनाश वाजपेयी एवं आइकॉनिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन पुरोहित दास से कराया।

पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के समन्वयक परेश उपाध्याय और अंकित पांडे सहित विभिन्न मीडिया संस्थान में कार्यरत पूर्व विद्यार्थियों ने कुलपति जी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर  प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कहा कि खेल जीवन का हिस्सा है। वहीं, कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि खेल मित्रता के भाव को बढ़ाते हैं। विश्वविद्यालय परिवार की दोनों ही टीमों को खेलते देखना अच्छा अनुभव है। हम सदैव ही अपने शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।