30 लोग और 4 कुत्ते वाले देश का नाम आपने सुना है? ये रोचक खबर जरूर पढ़िए

दिल्ली NCR

दुनियाभर में बहुत सी अनोखी जगह हैं. कुछ जगह बहुत बड़ी हैं और कुछ जगह बेहद छोटी. अमेरिका (America) के नेवादा राज्य में एक छोटा सा देश है, जिसे लोग ‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’ (Republic of Molossia) के नाम से जानते हैं. नेवादा एक विशाल राज्य है जो अपने खनन इतिहास और जंगली पश्चिम पदचिह्न के लिए जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि राज्य की सीमाओं के भीतर एक संप्रभु (sovereign) देश है? इसे मोलोसिया गणराज्य (जिसे मोलोसिया भी कहा जाता है) के रूप में जाना जाता है. इसमें वह सब कुछ है जिसकी आप एक राष्ट्र से अपेक्षा करते हैं.

रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया कार्सन सिटी के पश्चिम में लगभग तीस मिनट की दूरी पर है. मोलोसिया गणराज्य एक माइक्रोनेशन है. यह एक छोटा सा देश है. मोलोसिया दो एकड़ से भी कम जमीन को कवर करता है. यह नेवादा के डेटन स्थित कार्सन नदी के किनारे बसा हुआ है. देश को मूल रूप से ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वल्डस्टीन कहा जाता था, जब इसकी स्थापना 1977 में हुई थी. इसका नाम 1998 में लगभग 20 साल बाद किंगडम ऑफ मोलोसिया में बदल दिया गया था.

मोलोसिया पर कौन शासन करता है? मोलोसिया पर केविन बॉग (Kevin Baugh) शासन करता है, जिन्होंने अपने एक दोस्त के साथ राष्ट्र की स्थापना की थी. निडर नेता को विभिन्न आयोजनों में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते देखा जा सकता है और उनके लोगों द्वारा बहुत प्यार किया जाता है. मोलोसिया गणराज्य में फ्रेंडशिप गेटवे, बैंक ऑफ किकैसिया और मोलोसियन सरकारी ऑफिस मौजूद है. विजिटर्स मोलोसिया का दौरा कर सकते हैं. हालांकि कोई भी अचानक नहीं पहुंच सकता, विजिटिंग के लिए तारीखों को देश की वेबसाइट देखना होगा.

यहां की यात्रा के लिए यात्रियों को मोलोसिया की मुद्रा वैलोरा (Valora) के लिए तैयार रहना चाहिए. यहां की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है, हालांकि एस्पेरांतो और स्पेनिश (Esperanto and Spanish) में भी बातचीत होती है.

ऐसे स्वघोषित देशों को माइक्रोनेशन कहा जाता है. ऐसे देशों को न तो संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की मान्यता है और न ही किसी अन्य देशों की. इनके पास अपना बॉर्डर, कानून, बैंकिंग सिस्टम, सैनिक हैं. हालांकि, पड़ोसी देश भी इन्हें देश के तौर पर अहमियत नहीं देता. यहां कुल 30 लोग रहते हैं, जबकि 4 कुत्ते भी हैं यानी कुल जीव की आबादी 34 है.

खबरीमीडिया कोDONATEकरें

READ: Smallest country in the world, khabrimedia, World News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *