CM मान का बड़ा तोहफा..Punjab कृषि कॉलेज छात्रों को समर्पित

पंजाब

Punjab News: सीएम मान ने बड़ा तोहफा दिया हैं। पंजाब के कंडी क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आज पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी (PAU) का कृषि कॉलेज लोगों को समर्पित किया। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इस क्षेत्र में कृषि (Agriculture) को बढ़ावा देना है क्योंकि यह क्षेत्र कुछ परिस्थितियों के कारण राज्य के बाकी हिस्सों की अपेक्षा पिछड़ा रह गया है।
ये भी पढ़ेः पंजाब को जल्द मिलेंगे 28 नये साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन 

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना पी.ए.यू. द्वारा राज्य सरकार के सहयोग के साथ की गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह कॉलेज पी.ए.यू. का पहला कॉलेज है जो यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) के बाहर स्थापित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉलेज (College) के खुलने से जहां एक ओर कृषि को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नौजवानों के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में विद्यार्थी बी.एस.सी. एग्रीकल्चर की चार वर्षीय डिग्री कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। और हर साल इस डिग्री कोर्स में 120 विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने बताया कि राज्य सरकार ने कॉलेज के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट रखा है, जिसमें से 35 करोड़ रुपए कैंपस में इमारतों के निर्माण के लिए और बाकी की राशि आने वाले पांच सालों के लिए वेतन देने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा पिछली राज्य सरकार की लापरवाही के कारण यह क्षेत्र विकास के पक्ष से पीछे रह गया है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने आगे कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक संसाधनों की भरमार वाले इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना समय की जरूरत है।