Senior Citizen इन बैंकों में कराएं FD..1 लाख के 1.26 लाख मिलेंगे

Trending बिजनेस

Fixed Deposit Interest Rate: सीनियर सिटीजन इन बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे बेस्ट है। यहां आपको 1 लाख के 1.26 लाख मिलेंगे। सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को कई बैंक एफडी (FD Interest Rate) पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और ऐसे बैंक की तलाश कर रहे हैं जो एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहा हो। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Budget 2024 किसानों, महिलाओं और मिडिल-क्लास को बजट में क्या मिला?

Pic Social Media

आज के समय में निवेश के कई आप्शन मौजूद हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को एफडी का विकल्प अच्छा लगता है। खासतौर पर सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि कि वह इस उम्र में रिस्क नहीं लेना चाहते। सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) हमेशा अपनी सेविंग को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां पर उन्हें ज्यादा रिटर्न (high interest rate) मिले और उनका पैसा भी पुरी तहर से सुरक्षित रहे।

अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं लेकिन 3 साल की एफडी (FD) में निवेश का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो कुछ ऐसे बैंकों के नाम बताने जा रहे हैं, जो 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यहां आप 1 लाख रुपये निवेश कर 26 हजार रुपये इंटरेस्ट कमा सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सीनियर सिटीजन को 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम 3 साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)

बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर करती है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम 3 साल में बढ़कर 1.23 लाख रुपये हो जाएगी।

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक सीनियर सिटीजन को 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम 3 साल में बढ़कर 1.22 लाख रुपये हो जाएगी।

Pic Social Media

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करते हैं। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम 3 साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। पब्लिक सेक्चर बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम 3 साल में बढ़कर 1.26 लाख रुपये हो जाएगी।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक सीनियर सिटीजन को 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम 3 साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।

केनरा बैंक (Canera Bank)

केनरा बैंक सीनियर सिटीजन को 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.30 प्रतिशत ब्याज देता है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम 3 साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सहायक कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) 5 लाख रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश की गारंटी देती है। सीधे शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका 5 लाख रुपये तक का निवेश पूरी तरह सुरक्षित है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरह ही फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) भी सीनियर सिटीजन को अपनी एफडी स्कीम पर तगड़ा रिटर्न ऑफर कर रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.60 प्रतिशत से लेकर 9.11 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। सबसे अधिक ब्याज दर यानी 9.11 प्रतिशत का 750 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को ऑफर किया जा रहा है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 9.00 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक सबसे अधिक ब्याज दर यानी 9 प्रतिशत का रिटर्न वरिष्ठ नागरिकों को 2 से 3 साल की एफडी पर ऑफर कर रहा है।

फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे लगाने के नुकसान जानिए

अपने पैसों को सही जगह इनवेस्ट करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी सबसे ज्यादा पसंदीदा योजनाओं में से एक है। कई सारे लोग अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से इनवेस्ट करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ही भरोसा करते हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान लगभग सारे प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर इंटरेस्ट रेट को भी बढ़ा दिया है।

लेकिन फिर भी एफडी में पैसा लगाने पर आपको जहां एक तरफ कई सारे फायदे होते हैं तो वहीं आपको कुछ नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि एफडी में पैसा लगाने पर आपको क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

Pic Social Media

फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट (Fixed Interest Rate)

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) का एक नुकसान यह है कि इसमें आपको फिक्स्ड इंटरेस्ट मिलता है। इसमें खाता खोलते वक्त जो ब्याज दर रहती है उसी हिसाब से आपको रिटर्न मिलता है। जब आप एक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट (Fixed Interest Rate) पर कोई एफडी खोलते हैं तो आपको उसी अवधि के अंत तक उसी हिसाब से ब्याज मिलता है।

लॉक इन पीरियड (Locked In Period)

एक बार जब आप एफडी में इनवेस्ट करते हैं तो आपका पैसा डिपॉजिट की अवधि के लिए लॉक हो जाता है। इसका मतलब यह है कि आप अपने पैसे को तब तक इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जब तक कि वह पीरियड खत्म ना हो जाए। भले ही आपके साथ कोई इमरजेंसी की स्थिति क्यों ना हो।

टीडीएस (TDS)

एफडी (FD) पर आपको जो ब्याज दिया जाता है वह टैक्स के दायरे में आता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपको मिलने वाले ब्याज पर टैक्स देना होगा। एफडी पर प्याज इनकम फ्रॉम अदर सोर्स में गिना जाता है।

महंगाई (Dearness)

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादातर बार महंगाई दर से कम ही होती है। ऐसे में अगर एफडी से महंगाई दर से ज्यादा इंटरेस्ट नहीं मिलता तो उसमें निवेश करने पर आपको कुछ खास फायदा नहीं मिलेगा। अगर महंगाई की दर आपके एफडी इंटरेस्ट रेट (Fixed Interest Rate) से ज्यादा है तो समय के साथ साथ आपके पैसों की वैल्यू कम होती जाएगी।

लिक्विडिटी (Liquidity)

अगर कभी जरूरत पड़ने पर आप अपनी एफडी (FD) को तोड़ते हैं तो इस पर आपको प्री मेच्योर पेनाल्टी (Pre Mature Penalty) देनी होती है। इसके अलावा आपको एफडी पर कोई कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं देना होता है।