SBI

SBI: SBI के लाखों ग्राहकों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है।

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने लाखों ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। बैंक ने जानकारी दी है कि 12 अक्टूबर 2025 की रात को निर्धारित मेंटेनेंस एक्टिविटी (Maintenance Activity) के कारण कुछ समय के लिए YONO सेवाएं बंद रहेंगी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?

YONO सर्विस 12 अक्टूबर को एक घंटे के लिए रहेगी बंद

SBI ने कहा कि 12 अक्टूबर की रात 12:10 बजे से लेकर 1:10 बजे तक (कुल 1 घंटा) तक YONO प्लेटफॉर्म पर अस्थायी रूप से काम बंद रहेगा। इस दौरान YONO ऐप, YONO बिजनेस और संबंधित डिजिटल सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। बैंक ने कहा कि यह रुकावट शेड्यूल्ड सिस्टम मेंटेनेंस के तहत की जा रही है ताकि ग्राहकों को आगे बेहतर और सुरक्षित डिजिटल अनुभव मिल सके।

ग्राहकों को दी गई वैकल्पिक सेवाओं की सलाह

बैंक ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि मेंटेनेंस अवधि के दौरान वे इंटरनेट बैंकिंग, YONO Lite, यूपीआई और एटीएम सेवाओं का उपयोग करें। इन माध्यमों से ग्राहक अपने लेन-देन या जरूरी बैंकिंग कार्य आसानी से जारी रख सकते हैं। SBI ने ग्राहकों को संभावित असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह काम तकनीकी सुधार और सुरक्षा बढ़ाने के लिए जरूरी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नियमित रूप से होता है सिस्टम अपग्रेड

SBI समय-समय पर अपने डिजिटल सिस्टम को अपग्रेड और मेंटेनेंस करता रहता है जिससे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, तेज़ और निर्बाध सेवा अनुभव मिल सके। बैंक हर बार पहले से सूचना जारी कर ग्राहकों को आगाह करता है जिससे वे अपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की योजना उसी अनुसार बना सकें।

यदि आप 12 अक्टूबर की रात ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करने वाले हैं, तो सलाह दी जाती है कि मेंटेनेंस समय से पहले या बाद में अपने लेन-देन पूरे करें।

ये भी पढ़ेंः Bank Loan: बैंक लोन लेने वालों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दे दी

पहले भी हुई थी अस्थायी रुकावट

यह पहली बार नहीं है जब बैंक ने डिजिटल सेवाओं को मेंटेनेंस के लिए बंद किया हो। 21 सितंबर 2025 को भी एसबीआई ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर सूचना दी थी कि रात 12:15 बजे से 1:00 बजे तक (45 मिनट) के लिए UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। उस दौरान भी बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया था और भरोसा दिलाया था कि सेवा जल्द ही सामान्य हो जाएगी।