40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे 2 बच्चे, जानिए फिर क्या हुआ

दिल्ली NCR

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा एक्सटेंशन से सामने आ रही है। जहां साया जिऑन सोसाइटी की लिफ्ट में दो बच्चों के करीब एक घंटे तक फंसने का मामला सामने आया है। दोनों बच्चे  ग्राउंड फ्लोर से ऊपर फ्लैट में जा रहे थे तभी टावर की लाइट चली गई। जेनरेटर सेट नहीं होने की वजह से लिफ्ट में लाइट नहीं आ पाई और दोनों बच्चे अंदर ही घुटते रहे। बच्चों के पैरेंट्स को इस बारे में पता चलते ही टावर में हड़कंप मच गया। लिफ्ट में बच्चों के रोने की आवाज सुनकर टावर के लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। गर्मी से बेहाल दोनों बच्चे बेसुध हो चुके थे।

ये भी पढ़ें- नोएडा एक्सटेंशन में कहां मचा बवाल ?

जानकारी के मुताबिक बच्चे आई टावर में दसवें फ्लोर पर रहते हैं। दोनों बच्चे पार्क में खेलकर घर लौट रहे थे। काफी देर तक बच्चे नहीं आए तो परिवार के लोग दसवें फ्लोर से नीचे तक लिफ्ट देखते हुए गए, लेकिन बच्चे बीचे में कही भी दिखाई नहीं दिए। आरोप है कि घटना के समय लाइट जाने के बाद भी डीजी सेट नहीं चालू हुआ। साथ ही लिफ्ट खोलने के लिए प्रबंधन की तरफ से कोई भी आगे नहीं आया। गार्ड और प्रबंधन से चाबी लेने के लिए मदद मांगी तो उन्होंने चाबी होने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ेंसुपरटेक की तरह इस सोसायटी के लोगों का फूटा गुस्सा

इसके बाद आसपास के लोगों ने लिफ्ट के अंदर डंडे डालकर थोडा गैप किया। 40 मिनट बाद बिजली आने के बाद लिफ्ट शुरू हुई और बच्चे सीढ़ियों से घर आ गए। घटना के बाद से दोनों बच्चे डरे हुए हैं। ऐसे में अब परिवार ने बिसरख कोतवाली में भी शिकायत की है। 

READ;- Saya ZionGreater Noida west newsNoida Extension newskhabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *