सावधान! UP में ये गाड़ियां लेकर ना निकलें, हो जाएगी जब्त

दिल्ली NCR

अगर यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाला नोएडा में आगामी दो हफ्ते तक खटारा वाहनों को सड़क से हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर और ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है. खटारा वाहनों से लगातार दुर्घटनाओं के भी संभावना रहती है. जिसको देखकर बीते दिनों जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए नोएडा के अलग अलग क्षेत्र में टीम बनाया गया है. अभियान में कोई भी खटारा वाहन जिसका समय पूरा हो चुका है और सड़कों पर चल रहा है, उसे तुरंत चालान और सीज किया जाएगा. इसके लिए मुख्य सचिव के भी आदेश मार्च महीने में मिला था. जिला अधिकारी बताते हैं कि यह अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा.

सौ. सोशल मीडिया

खटारा वाहन दुर्घटना के होते हैं कारण
ऐसे वाहन जो अपना समय पूरा कर चुके हैं. उन्हें जब्त किया जाएगा चाहे वो निजी वाहन हो या कमर्शियल. जैसे पेट्रोल गाड़ी है तो वो 15 साल और डीजल है तो दस साल ही उसको एनसीआर में चलाया जा सकता है. ऐसे में इस से ज्यादा पुराने वाहन को जब्त या चालान किया जाएगा। अगर आपके पास भी इतनी पुरानी गाड़ी है तो सड़क पर लेकर ना निकलें।