विराट के दोस्त ने क्रिकेट को कहा अलविदा, धोनी को मानता था आदर्श

क्रिकेट WC खेल

Saurabh Tiwari: भारत को 2008 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में अंडर 19 विश्वकप ट्रॉफी (U19 World Cup Trophy) दिलाने वाले झारखंड के 34 साल के सौरभ तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सौरभ तिवारी ने 2010 में भारत के लिए तीन अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले थे।
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, शाकिब की जगह इस युवा को बनाया कप्तान

Pic Social media

सौरभ तिवारी 15 फरवरी से शुरू होने वाले इस सीजन में झारखंड टीम के आखिर लीग मैच अंतिम बार मैदान पर खेलते हुए दिखाई लेंगे। सौरभ तिवारी ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में झारखंड के लिए चार मैच खेले और फरवरी की शुरुआत में जमशेदपुर में मणिपुर के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए। हरियाणा के खिलाफ मैच में सौरभ तिवारी ने क्रमश: 23 और 3 रन बनाए। जब सौरभ‍ तिवारी अगले सप्‍ताह संन्‍यास ले लेंगे तो उनके 17 साल के प्रतिस्‍पर्धी करियर पर विराम लगेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social media

सौरभ तिवारी ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उन्हें साल 2006 रणजी में डेब्यू करने का भी मौका मिल गया था। उन्होंने अभी तक 115 मैचों में 8030 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 46.55 की औसत से 116 लिस्ट-ए मैचों में 4050 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीन वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 49 रन ही बना पाए।

यहीं नहीं सौरभ तिवारी का आईपीएल करियर उतार चढ़ाव वाला रहा। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, आरसीबी, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की तरफ से क्रिकेट खेला है। तिवारी ने आईपीएल के 93 मैचों में 28.73 की औसत से 1494 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।

Pic Social media

विराट कोहली के नेतृत्‍व में 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था। सौरभ तिवारी उस टीम के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक थे। सौरभ तिवारी पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्‍होंने युवा उम्र में माही जैसे लंबे बाल रखे थे। सौरभ तिवारी बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं, लेकिन वो धोनी जैसे लंबे-लंबे शॉट खेलने के लिए जाने जाते थे।

Pic Social media

सौरभ तिवारी ने कहा कि संन्‍यास का फैसला अचानक नहीं बल्‍कि सोच समझकर लिया गया है ताकि राज्‍य टीम में युवा को मौका मिले। सौरभ तिवारी के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, ”इस यात्रा से विदाई लेना मुश्किल है, क्‍योंकि इसकी शुरुआत मेरी स्‍कूलिंग से पहले हो गई थी।” मुझे लगता है कि यह संन्‍यास लेने का सही समय है। मेरा मानना है कि अगर आप राष्‍ट्रीय टीम या आईपीएल में नहीं है तो बेहतर है कि युवा के लिए राज्‍य टीम में जगह बना दें। युवाआं को हमारी टेस्‍ट टीम में काफी मौका मिलता है तो मैंने यह फैसला लिया।