BCCI सचिव जय शाह का बड़ा ऐलान, T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा होंगे कप्तानी

क्रिकेट WC खेल

BCCI: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप (Worldcup) को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही खेलेगी। तो वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, शाकिब की जगह इस युवा को बनाया कप्तान
राजकोट में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जय शाह (Jai Shah) ने आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों पर टिप्पणी की। इस अवसर पर बोलते हुए जय शाह ने कहा, “2023 में अहमदाबाद में विश्व कप के फाइनल मैच में, हमने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की। लेकिन हम वो वर्ल्ड कप नहीं जीत सके। भले ही हम हार गए, लेकिन हमने सबका दिल जीत लिया।’ मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में बारबाडोस का नेतृत्व करेंगे, तो हम निश्चित रूप से भारतीय ध्वज फहराएंगे।”

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन होगा, इस बात को लेकर अभी तक सवाल कायम था। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में ही टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया था। इसके बाद रोहित शर्मा के स्थान पर टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे। लेकिन जनवरी में 14 महीने बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई।

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में शतक भी जड़ा। इसके बाद से ही उम्मीद की जाने लगी कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। लेकिन अब जय शाह ने इन सभी बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

Pic Social Media

गौरतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएसए में खेला जाना है। 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा। टी20 विश्वकप में पहली बार 20 टीम भाग ले रही है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा। जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ रखा गया है।

सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल (Semi-Finals) में एंट्री करेंगी। दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।

Pic Social Media

ऐसा रहेगा वर्ल्ड कप का ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए

ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल