Noida News: अगर आप सस्ते में व्यावसायिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) में नए साल पर आपको यह मौका मिल सकता है। परिवहन विभाग (Transport Department) जब्त किए गए इन वाहनों की नीलामी करेगा। जिसके लिए लोग बोली लगाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM केजरीवाल का 2024 का लोकसभा प्लान..जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा?

ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..
आपको बता नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए साल में 200 से अधिक महंगे वाहनों को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। परिवहन विभाग (Transport Department) जब्त किए गए इन वाहनों की नीलामी करेगा, जिसे लोग बोली लगाकर खरीद सकेंगे। इसमें टैक्सी, बस समेत अन्य व्यावसायिक वाहन शामिल होंगे।
परिवहन विभाग के मुताबिक नीलामी (Auction) की प्रक्रिया के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है। इनमें अधिकतर ऐसे वाहन शामिल हैं। जिनके मालिकों ने रोड टैक्स नहीं जमा किया था। कई नोटिस के बाद भी रोड टैक्स और जुर्माना नहीं जमा करने के कारण वाहनों को जब्त किया गया।
करीब 245 वाहनों की नीलामी होगी
रोड टैक्स (Road Tax) और जुर्माना वसूलने के लिए वाहनों की नीलामी की जाएगी। इसमें लोगों को अधिक कीमत के वाहन बोली के आधार पर कम मूल्य पर मिल सकेंगे। साथ ही, परिवहन विभाग को वाहन पर बकाया रोड टैक्स और जुर्माना भी मिल जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन विपिन चौधरी ने कहा कि करीब 245 वाहनों की नीलामी होनी है। इसमें हर तरह के व्यावसायिक वाहन शामिल हैं।
नए साल (New Year) में इस प्रक्रिया के होने की संभावना है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद वाहनों की नीलामी की जाएगी। लोग इनमें पसंद आने वाले वाहनों को खरीद सकते हैं।
परिवहन विभाग के मुताबिक नीलामी में लोगों को अच्छी स्थिति में वाहन मिल जाते हैं। नीलामी में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग अधिक कीमत देकर नए वाहन खरीदने की बजाए इन गाड़ियों को खरीदने में विश्वास रखते हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक टैक्सी को वाहन मालिक अपनी इच्छा अनुसार निजी वाहन में बदलवा सकते हैं।
इसके लिए वाहन का परमिट (Permit) निरस्त कराना होगा। इसके साथ वाहन पर बकाया रोड टैक्स जमा करना होगा। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद टैक्सी को निजी में पंजीकृत कर दिया जाएगा। इसमें वाहन के नंबर में बदलाव नहीं होगा। इसमें सिर्फ पीली रंग की नंबर प्लेट की जगह सफेद रंग की नंबर प्लेट लगा दी जाएगी।

खरीदने से पहले देख सकते हैं
परिवहन विभाग ने बताया है कि जब्त वाहनों को सेक्टर 62 डी पार्क के पास स्थित खाली मैदान में रखा गया है। इसके साथ बाकी वाहन अलग-अलग थानों में भी रखे गए हैं। नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने से पहले लोग इन वाहनों को देख सकते हैं। लोगों को यदि उचित लगता है तो वे नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
इनमें टैक्सी, बस और ऑटो समेत अन्य वाहन शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 और 2021 में कोरोना की लहर थी। इस दौरान वाहनों (Vehicles) की नीलामी प्रक्रिया बंद थी। इसके बाद वर्ष 2022 में वाहनों की नीलामी हुई थी। पूरे साल में सिर्फ एक बार वाहनों की नीलामी की गई थी। इनमें टैक्सी, बस और ऑटो समेत अन्य वाहन शामिल थे। वाहनों की नीलामी से परिवहन विभाग को बकाए टैक्स से अधिक रोड टैक्स मिला था।