चंद मिनटों में नोएडा से पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा..रूट भी देख लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। अगले साल इस रोड (Road) की एक लेन को खोला जाएगा। जिससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP के इस एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 लूप..इन लोगों को होगा फ़ायदा
आपको बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि मार्च 2024 तक एलिवेटेड रोड की एक लेन को खोल दिया जाएगा। सेक्टर 41 आगाहपुर से फेज टू की तरफ जा सकेंगे। एलिवेटेड रोड पूरी तरह जुलाई से अगस्त 2024 तक बनकर तैयार होगा।

दादरी-सूरजपुर-छलेरा पर एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है। इसे सेक्टर 41 आगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास तक बनाया जाएगा। करीब 7 महीने तक काम बंद होने के कारण इस साल अक्टूबर (October) में दोबारा से एलिवेटेड रोड का काम शुरू हुआ था।

भंगेल-सलारपुर का जाम खत्म हो जाएगा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लागत विवाद के कारण इसका काम बंद पड़ा था। प्राधिकरण अधिकारियों (Authority Officers) ने बताया है कि अब इसका काम तेजी से चल रहा है। अभी पिलर नंबर 60, 122 और 145 पर पियर कैप बनाने का काम चल रहा है। पूरे ट्रैक पर करीब 12 पियर कैप होने बाकी रह गए है। कुल 145 बनने हैं। एलिवेटेड रोड के बनने से भंगेल-सलारपुर का जाम खत्म हो जाएगा।

करीब 30 करोड़ रुपए का खर्च होगा

एलिवेटेड रोड का काम शुरू होते समय 2 लूप बनने ही प्रस्तावित थे। लेकिन बाद में सेवन एक्स के लोगों की मांग पर 2 अतिरिक्त लूप बनाने का निर्णय नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने लिया। अब सेक्टर 49 हनुमान मूर्ति और सेक्टर 107 की ओर भी लूप बनाया जाएगा। इनको बनाने में करीब 30 करोड़ रुपए का खर्च होगें। लूप बनाने के लिए जल्द टेंडर जारी कर दिया जाएगा। यह खर्च तय की गई नई लागत 607 करोड़ रुपए से अलग होगा। ऐसे में एलिवेटेड रोड को बनाने में करीब 637 करोड़ रुपए के करीब खर्च होगें।

Pic Social Media

139 करोड़ अतिरिक्त लागत बढ़ गई

प्राधिकरण और सेतु निगम के बीच आपसी सहमति से अतिरिक्त 139 करोड़ रुपए लागत तय की जा चुकी है। इसके साथ 30 करोड़ रुपए का भुगतान 2 लूप बनाने के लिए किया जाएगा। अभी तक एलिवेटेड रोड की कुल लागत 468 करोड़ रुपए तय है। सेतु निगम स्टील (Setu Nigam Steel) की मात्रा बढ़ने पर उसकी 97 करोड़ रुपए लागत और अन्य निर्माण सामग्री के रेट बढ़ने के लिए 48 करोड़ रुपए प्राधिकरण से अतिरिक्त मांग रहा था।

अब प्राधिकरण और सेतु निगम के बीच 97 करोड़ के अलावा 48 की बजाए 42 करोड़ रुपए देने पर सहमति बनी। सहमति बनने पर नोएडा प्राधिकरण ने अक्टूबर व नवंबर महीने में 15 करोड़ रुपए भी दे दिए। पिछले सप्ताह करीब 10 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया था जिसके बाद सेतु निगम ने मौके पर काम शुरू करा दिया।

चंद मिनटों में ग्रेनो के सूरजपुर तक पहुंच सकेंगे

अभी नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greno Expressway) पर धीरे-धीरे ट्रैफिक प्रभावित होना शुरू हो गया है। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाम लगने पर यह एलिवेटेड रोड उसका विकल्प साबित होगा। चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी व कालिंदी कुंज से आकर एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेनो की तरफ जाने वाले वाहन चालक एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर चंद मिनटों में ग्रेनो के सूरजपुर तक पहुंच सकेंगे। यहां से गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi