ग्रेटर नोएडा की इस यूनिवर्सिटी में बवाल..3 छात्र घायल, वीडियो वायरल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के 2 गुटों में मारपीट का वीडियो (Video) सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के 2 छात्र गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट में 3 छात्र घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान..5 जनवरी को सड़क पर लगेगा भारी जाम!

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के 2 छात्र गुटों में बीते बुधवार को मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इस दौरान मारपीट (Beating) के दौरान एक गुट की छात्रा समेत 3 लोग घायल हो गए। दनकौर पुलिस वीडियो के आधार पर मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

2 छात्र गुट आपस में मारपीट करते नजर आ रहे

वायरल वीडियो (Viral Video) में 2 छात्र गुट आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं, जिसमें एक तरफ से एक छात्रा भी हाथापाई कर रही है। बताया जाता है कि मारपीट (Beating) के दौरान छात्रा भी घायल हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट होते देख वहां मौजूद यूनिवर्सिटी की सुरक्षा कर्मियों ने उनके बीच-बचाव भी करने का प्रयास किया। लेकिन उसके बावजूद भी दोनों गुट के छात्र आपस में मारपीट करते रहे।

Twitter Credit NBT

कैंपस में हुई मारपीट

यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) में 2 छात्र में गाली-गलौज हो गई थी। जिसके बाद कुछ ही देर में दोनों छात्र गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस का कहना है कि बीकॉम और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे 2 छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

इसके बाद दोनों तरफ से कई छात्र आपस में इसी बात को लेकर भिड़ गए। जिनका वहां मौजूद अन्य छात्रों ने वीडियो बना लिया गया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद मारपीट करने वाले आरोपी छात्र विक्रांत तोमर को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।

पुलिस ने यूनिवर्सिटी से मांगी जानकारी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों छात्र गुटों की पहचान कर ली है। साथ ही मामले के अन्य जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांगी है। दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि मारपीट के मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।