Supertech1 में बवाल..रेजिडेंट्स पूछ रहे हैं सवाल

दिल्ली NCR

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां आज सोसायटी के निवासियों ने किरायेदार,धोबी, कारपेंटर, कार क्लीनर से गेट पास के नाम पर लिए जा रहे पैसे की समस्या पर फैसिलिटी ऑफिस का घेराव किया। जिसमे इस मुद्दे पर फैसिलिटी हेड से इसका कारण और निवारण पूछा गया और इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपनी मांग रखी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: सोसायटी के सामने से चेन स्नेचिंग

आरोपों के मुताबिक फैसिलिटी में किरायेदारों,मकान मालिकों की शिकायत आ रही थी की धोबी, कार क्लीनर से 3600 रुपया,नए किरायेदारों से चाहे वो डायरेक्ट एस्टेट प्रॉपर्टी से फ्लैट लिया हो या किसी और के द्वारा,गेट पास के लिए 2000 से 6000 रुपया तक लिया जा रहा है, किसी को इंटरनल शिफ्टिंग करनी हो तो भी गेट पास के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं।किसी को कारपेंटर,पेंटर या किसी प्रकार का डेकोरेटिव कार्य कराने के लिए भी गेट पास के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur सिटी-2 का शर्मसार करने वाला वीडियो

ऐसे में सोसायटी में रहने वाले लोगों ने मैनेजमेंट से सवाल पूछना शुरू कर दिया है। आरोपों के जवाब में फैसिलिटी ने कहा है की इसपर संज्ञान लिया जाएगा और जो भी कमियां हैं उसमे आप सभी निवासियों के सहमति से सुधार किया जाएगा और इस विषय पर विस्तृत चर्चा और उसपर समाधान के लिए अगले हफ्ते रविवार 10.30 बजे सुबह का समय रखा गया है।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi