Noida पहुंचे CM योगी का ऐक्शन..बिल्डरों को टेंशन!

दिल्ली NCR

गौतमबुद्ध नगर होम बायर्स के मुद्दों को संजीदा तरीके से रखने और उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी संस्था नेफोवा का महत्वपूर्ण योगदान है।

Jyoti Shinde,Editor

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंचे। सीएम योगी ने एक साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। इसी दौरान Nefowa (नेफ़ोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से मुलाकात की और घर खरीदारों की प्रमुख मांगें जिसमें रजिस्ट्री भी शामिल है, जैसे गंभीर मुद्दों से सीएम को अवगत करवाया।

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सीएम योगी से अपील की कि घर ख़रीदार सालों से रजिस्ट्री का इंतज़ार कर रहे हैं। और उनकी उम्मीद सिर्फ आपसे ही है। अभिषेक ने ये भी कहा कि जो प्रोजेक्ट आज तक रुके हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरु किया जाए जिससे लोगों को घर मिल सके।

नेफ़ोवा सदस्य शुभ्रा सिंह ने कहा कि एनसीएलटी में जाकर बिल्डर बचने की कोशिश करते हैं और परेशान घर बेवजह भटकने को मजबूर होते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि क़ानून में संशोधन हो जिससे बिल्डर को बचने का मौका ना मिले और घर जल्दी बन सके।

वहीं मिहिर गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कहा कि रजिस्ट्री नहीं होने का फ़ायदा बिल्डरों को हो रहा है क्योंकि वो ट्रांसफ़र चार्ज के नाम पर वसूली कर रहे हैं,वहीं सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।

नेफ़ोवा सदस्य दीपांकर कुमार ने कहा कि निवासियों को जब समस्या होती है और वो इसके लिए शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें पुलिस नोटिस भेजने लगी है। ऐसा पहले कभी नहीं होता था, इससे आम नौकरी पेशा लोगों को परेशानी होती है। वहीं दीपांकर कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि जल्द से जल्द मेट्रो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए जिससे लोगों को सहूलियत हो सके।

नेफ़ोवा सदस्य दिनकर कुमार ने कहा कि लिफ्ट ऐक्ट नहीं होने से बहुमंज़िला इमारत में कई सारी घटनाएं हो रही है़ । ये घटनाएं रुके इसके लिए लिफ़्ट ऐक्ट की ज़रूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि प्राधिकरण सिर्फ़ नोटिस भेजती है लेकिन अधिकार नहीं होने से आगे की कार्रवाई नहीं करती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिया कि घर ख़रीदारों की समस्याओं को सुलझाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जैसे 2017 में घर दिलवाने में तेज़ी लाई गई थी वैसे ही अब रजिस्ट्री का मुद्दा सुलझाने पर सरकार का ज़ोर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सहित तमाम संस्थाओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं जिससे जल्द जल्द से हल निकल सके। लिफ़्ट ऐक्ट सहित बाक़ी समस्याओं के समाधान पर  सकारात्मक हल की मुख्यमंत्री ने बात कही। आपको बता दें कि नेफ़ोवा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पिछले चार महीने में दूसरी बार रजिस्ट्री और लोगों को घर मिले इसपर बैठक की है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi