HCL की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा ?

दिल्ली NCR

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे ने महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान ले ली। मृतक का नाम मंदाकिनी गुप्ता है जो महिला सेक्टर-168 लोटस जिंग में रहती थी।

खबरों के मुताबिक मंदाकिनी शाम के समय घर से 200 मीटर दूर स्थित रेस्त्रां में गई थी, लेकिन उसका एक्सीडेंट वहां से ढाई किलोमीटर दूर एडवंट टावर के पास एक्सप्रेस वे के किनारे हुआ। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया है, जबकि उसका चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

read: Noida-greater-noida Expressway-Hcl-software engineer-dead-tractor-trolley-collided