महागुन मंत्रा 2 के निवासियों ने सांसद महेश शर्मा को सौंपा ज्ञापन, फ्लैट्स की रजिस्ट्री प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं होने से परेशान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

ग्रेटर नोएडा पश्चिम . हाई राइज बिल्डिंग्स में फ्लैट्स की रजिस्ट्री का मुद्दा आजकल काफी गर्म है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लाखों फ्लैट्स बायर्स के बरसों के संघर्ष से कई सोसाइटी में रजिस्ट्री अब शुरू हो गई है लेकिन ग्रेटर नोएडा पश्चिम सेक्टर 10 स्थित महागुन मंत्रा 2 सोसाइटी में रजिस्ट्री को लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। इससे परेशान होकर सोसाइटी के निवासियों ने आज रविवार को सांसद महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस पर सोसाइटी के 50 से ज्यादा निवासियों ने हस्ताक्षर किए थे।

सांसद महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपने गए महागुन मंत्रा 2 के निवासियों का कहना था कि महागुन बिल्डर ने मंत्रा 2 सोसाइटी को वर्ष 2013 में लॉन्च किया था लेकिन 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक यह बिल्डर रजिस्ट्री के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है।
महागुन मंत्रा 2 के निवासियों ने बताया कि सरकार की पहल पर कुछ सोसाइटी में रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है लेकिन महागुन बिल्डर की तरफ से अभी तक अथॉरिटी का बकाया नहीं चुकाए जाने से महागुन मंत्रा 2 सोसाइटी की रजिस्ट्री का काम नहीं शुरू हो पा रहा। इसी को लेकर निवासियों ने अपनी समस्या सांसद महेश शर्मा के सामने रखी और 50 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन सौंपा। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि फ्लैट्स की शीघ्र रजिस्ट्री के लिए जो भी उचित होगा, उसके लिए वह प्रयास करेंगे।

दरअसल, फ्लैट की खरीदारी में रजिस्ट्री एक अहम प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया फ्लैट खरीदार को फ्लैट का कानूनी मालिकाना हक देती है। इसके बाद खरीदार के लिए फ्लैट को बेचना, गिरवी रखना या किसी और को हस्तांतरित करना आसान हो जाता है।