नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद अब जाम का काम होगा तमाम

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद (Ghaziabad) तक के सफर में जल्द ही आपको जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेजीजेंस (AI) की मदद ली जाएगी। पुलिस ने बंगलुरु (Bangalore) की एजेंसी के साथ मिलकर इसकी कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कार्रवाई से नहीं बच सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR की हवा ज़हरीली..ग्रेटर नोएडा का भी बुरा हाल..जानिए क्यों?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR को जाम से मुक्ति दिलाने वाले 7 बड़े फ़ैसले पढ़ लीजिए
कमिश्नरेट बनने के बाद यातायात नियम (Traffic Rules) न मानने वालों पर भी सख्ती बढ़ी है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ वहीं यातायात नियमों का पालन करते हैं, जहां ट्रैफिककर्मी तैनात रहते हैं और पुलिस की गैरमौजूदगी वाले स्थानों पर नियमों की तोड़ते हुए निकल जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी स्थानों पर ट्रैफिककर्मी तैनात नहीं किए जा सकते ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से यातायात प्रबंधन का फैसला लिया गया है।

विशेष सॉफ्टवेयर पुलिस को स्क्रीन शॉट भेजेगा अधिकारियों का कहना है कि बंगलुरु की वैलेंटी नाम की एजेंसी ने विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया है। सीसीटीवी कैमरों की सहायता से एजेंसी शहर में अपना जाल बिछाएगी। इसमें विशेष सॉफ्टवेयर के सहायता से जगह के हिसाब से सामान्य यातायात का डाटा फीड किया जाएगा। जैसे ही कोई सामान्य यातायात से अलग गतिविधि करेगा, सॉफ्टवेयर उसका फोटो खींचकर कंट्रोल रूम को भेज देगा। इसके बाद पुलिस उसका चालान करेगी।
ऐसे होगा यातायात प्रबंधन
एजेंसी शहर में पहले से लगे आईपी बेस्ड सीसीटीवी कैमरों का डाटा लेकर सॉफ्टवेटर से लिंक करेगी।
पहले चरण में पांच चौराहों पर ट्रायल होगा। इनमें नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डा, लालकुआं, लोनी तिराहा शामिल है। पांचवां स्थान चिह्नित करने का काम जारी है।
ट्रायल के लिए चिह्नित चौराहों पर एजेंसी भी आईपी बेस्ड सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी।
सॉफ्टवेयर को दो मोड पर सेट किया जाएगा. पहला सामान्य यातायात और दूसरे में यातायात नियमों का उल्लंघन, मारपीट, जाम, छिनैती जैसी गतिविधियों को फीड किया जाएगा। ऐसी गतिविधि होने पर सॉफ्टवेयर पुलिस को फोटो के साथ अलर्ट भेजेगा।
नियम तोड़ने वालों पर सख्ती होगी पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से यातायात प्रबंधन की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनाने वाली एजेंसी पुलिस के साथ काम करने के लिए आगे आई है। एसीपी ट्रैफिक को पूरे प्रोजेक्ट का नोडल अधिकारी बनाया गया है। एजेंसी 29 से अपना काम शुरू कर देगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी साथ ही सख्ती भी की जाएगी, जिन स्थानों पर तकनीक का इस्तेमाल होगा, वहां के ट्रैफिककर्मियों को अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi