Noida यमुना प्राधिकरण में फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: यमुना प्राधिकरण में फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ब्याज पर लगा जुर्माना माफ होने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के आसार हैं। इससे तीन हजार फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) को फायदा होगा। उन्हें जीरो पीरियड (Zero Period) का लाभ मिलने की भी आस है। बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सात हजार करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लग सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida में IT इंजीनियर की गाड़ी ने मारी टक्कर..महामाया फ़्लाइओवर के पास हादसा

Pic Social Media

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने अमिताभ कांत समिति (Amitabh Kant Committee) की सिफारिशों का लाभ बिल्डरों के साथ-साथ खरीदारों को भी देने का फैसला किया है। बोर्ड बैठक में भी यह प्रस्ताव रखा जाएगा। सिफारिशों के तहत यीडा बिल्डरों को 1 अप्रैल 2020 से एक 2022 तक जीरो पीरियड और किसानों को मुआवजे के रूप में दी जानी वाली 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त धनराशि के ब्याज पर लगे जुर्माना को माफ करने समेत दूसरे लाभ देने पर विचार कर रहा है।

बिल्डर के साथ फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) को भी इसका लाभ मिल सके इसके लिए भी यमुना प्राधिकरण ने इसका भी रास्ता निकाल लिया है। यीडा की जिन बिल्डर परियोजना को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट यानी ओसी और कम्पलीशन सर्टिफिकेट (CC) जारी हो गई है, उनके खरीदारों को 64. 7 अतिरिक्त मुआवजे की धनराशि का लाभ देने की तैयारी है। इसका लाभ प्राधिकरण की 9 बिल्डर परियोजनाओं के 4 सबलेसी (आवंटी) को भी मिलने की उम्मीद है।

आवंटन की दर में बढ़ोतरी के आसार यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) सभी तरह की संपत्तियों की दर में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। अगर बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो नई दरें अप्रैल माह से लागू कर दी जाएंगी। नई दरें लागू होने से यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में मकान, दुकान, प्लॉट खरीदने के साथ ही उद्योग लगाना भी महंगा हो जाएगा। आवंटन दरों में कम से कम 5 प्रतिशत तक इजाफा होने की संभावना है। जेवर में एयरपोर्ट और फिल्म सिटी आने से जमीन के रेट काफी बढ़ गए हैं। हालांकि, बाजार दर के मुकाबले प्राधिकरण की आंवटन दर कम हैं।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी

Pic Social Media

किसानों को आबादी के प्लॉट होंगे आवंटित

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) अगले तीन महीने में रौनीजा, सलारपुर, फतेहपुर अट्टा, धनौरी, रुस्तमपुर, उस्मानपुर, चांदपुर, रामपुर, मूंजखेड़ा, खेरलीभाव, अच्छेजा बुजुर्ग, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, पचोकरा, कादरपुर, निलौनी, और जगनपुर, अफजलपुर समेत गांवों के 4500 किसानों को सात फीसदी आबादी के प्लॉट आवंटित करने की तैयारी में है।