दिल्ली के इस स्कूल को मिली बम ब्लास्ट की धमकी..दहशत में पेरेंट्स

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: दिल्ली के इस स्कूल को बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्कूल को मिली इस धमकी के बाद फिलहाल स्कूल (School) के सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया है। साथ ही पूरे स्कूल परिसर (Campus) की जांच की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi में JEE, NEET की फ्री कोचिंग: ऐसे मिलेगा एडमिशन..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम (DPS RK Puram) स्कूल में ब्लास्ट करने को लेकर एक मेल (Mail) स्कूल के प्रिंसिपल को भेजा गया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने इस तरह का मेल मिलने की सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने स्कूल को मिली, इस धमकी के बाद फिलहाल स्कूल के सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया है। साथ ही पूरे स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर किसके मेल आईडी से ये ईमेल किया गया है। और ये ईमेल कहां से भेज गया है। साथ ही डीपीएस आरके पुरम के प्रिंसिपल से भी इस मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है।

पुलिस के मुताबिक स्कूल को धमकी भरा मेल (Mail) प्राप्त हुआ है। लेकिन किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। स्कूल को खाली करा लिया गया है। स्कूल के एक-एक कमरों को तलाशा गया है। लेकिन, बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली है। जिस मेल आईडी से प्रिंसिपल (Principal) को यह मेल भेजा गया है, उसके आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है। जिसने भी यह हरकत की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल को उड़ाने का यह कोई पहला मामला नहीं

बता दें कि किसी स्कूल को उड़ाने की धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ वर्ष पहले पंजाब (Punjab) के अमृतसर में भी डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद पुलिस ने 3 घंटे में ही मामले को ट्रेस कर लिया था। उस दौरान पुलिस की हुई जांच में पता चला था कि ये अफवाह स्कूल के ही छात्रों ने फैलाई थी।

पुलिस का कहना था कि नाबालिग होने के नाते बच्चों को अरेस्ट नहीं किया जा सकता, लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। इससे पहले बम से उड़ाने की धमकी को लेकर अमृतसर पुलिस ने स्कूल के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए थे। ये धमकी अमृतसर शहर के नामी डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) को दी गई थी।

पुलिस की जांच में पता चला था कि इंस्टाग्राम पर एक मैसेज वायरल हुआ था। इस मैसेज में स्कूल में 8 सितंबर को गोलियां चलाने की धमकी दी गई। इसके साथ ही एक और मैसेज व्हाट्सऐप पर शेयर किया गया, जिसमें 8 सितंबर को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इतना ही नहीं मैसेज के नीचे पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया था। ये मैसेज जहां अंग्रेजी में वायरल किया गया, वहीं उर्दू में भी इसे वायरल किया गया। मैसेज के स्कूल ग्रुपों में वायरल हो जाने के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया।