Noida में IT इंजीनियर की गाड़ी ने मारी टक्कर..महामाया फ़्लाइओवर के पास हादसा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। नोएडा (Noida) की सड़कों पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। आपको बता दें कि महामाया फ़्लाइओवर (Mahamaya Flyover) के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, डिवाइडर से टकराने के बाद इस गाड़ी ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। कार और साइकिल सवार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित बच गए हैं। लेकिन डिवाइडर से टकराने के कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida जेवर एयरपोर्ट के ट्रायल रन की तारीख़ आ गई! जानिए कब से उड़ेंगी फ्लाइट?

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बिना किसी देरी के साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग महामाया के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है, पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 39 का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में लूट..किसने दी छूट?

तेज रफ्तार में थी कार

घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार पलट गई क्योंकि कार की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के समय गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनमें एक चेरी काउंटी निवासी मयंक है जो गाड़ी को चला रहा था और उसके साथ गाड़ी में एक शख्स और था। इस हादसे में साइकिल सवार जिस व्यक्ति की मौत हुई उनकी पहचान फरीदाबाद निवासी 54 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। कार से टक्कर लगते ही सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए थे राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से कार को थाने ले गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

पुलिस के अनुसार मृतक साइकिल सवार (Bicycle Rider) के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।